Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC Special Trains:गणेश चतुर्थी पर चलेंगी ये ट्रेनें,पूरा ब्योरा

IRCTC Special Trains:गणेश चतुर्थी पर चलेंगी ये ट्रेनें,पूरा ब्योरा

भारतीय रेलवे ने भी Ganesh Chaturthi के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
IRCTC Special Trains List For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई जाएगी
i
IRCTC Special Trains List For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी 2 सितंबर को मनाई जाएगी
(फोटो: istock)

advertisement

गणेशोत्सव या गणेश चतुर्थी बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाने वाला त्योहार है. इस खास मौके पर जगह-जगह पर पंडाल लगाए जाते हैं और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है. वहीं भारतीय रेलवे ने भी Ganesh Chaturthi के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इसके अलावा, कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने भी राज्य में नई बसें चलाने का ऐलान किया है.

सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज में बताया है गया है कि CSMT/LTT/Dadar/Panvel/Pune – Karmali/Sawantwadi Road/Ratnagiri/Pernem/Thivim/Zarap के बीच 166 स्पेशल ट्रेनें चलाएगी जिससे गणेश चतुर्थी पर किसी तरह की भगदड़ ना मचे. इन सभी ट्रेनों के बारे में आप cr.indianrailways.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

  • Ganesh Festival 2019: चलाई जाएंगी ये ट्रेनें

सेंट्रल रेलवे ने हाल ही में 6 और Ganpati Special Train चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस और रत्नागिरी के बीच चलाई जाएंगी.

इसके अलावा, सेंट्रल रेलवे 10 सितंबर 2019 तक 11003/11004 Tutari Express में तीन स्लीपर क्लास कोच भी जोड़ेगी जिससे यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने भी यशवंतपुर और मंगलौर जंक्शन के बीच स्पेशल तत्काल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी मैसूर और बीजापुर के बीच स्पेश च्रेन चलाने के आदेश दिए हैं.

KSRTC गणेशोत्सव और Gowri Habba त्योहार के मौके पर बेंगलुरु और मैसूर के बीच स्पेशल बसे चलाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Aug 2019,09:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT