Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की नहीं हुई मौत, अमेरिकी पुलिस ने किया खुलासा

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की नहीं हुई मौत, अमेरिकी पुलिस ने किया खुलासा

कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने गोल्डी बराड़ की हत्या की खबरों को खारिज कर दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>जिंदा है गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ?</p></div>
i

जिंदा है गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ?

(फोटो: क्विंट)

advertisement

1 मई को कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा था कि अमेरिका में गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई लेकिन अमेरिकी पुलिस ने गोल्डी बराड़ के हत्या के दावों को गलत बताया है. फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने बताया कि यह खबर सच नहीं है.

फेयरमोंट होटल में बरसाई थीं युवकों पर गोलियां

अमेरिकी पुलिस ने अपने बयान में कहा- जिन दो लोगों को कथित तौर पर बुधवार को कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में झगड़े के बाद गोली मार दी गई थी, उनमें से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति की पहचान 37 वर्षीय जेवियर गाल्डनी के रूप में की गई है.

"पुलिस ने बताया कि हम गोल्डी बराड़ की हत्या की खबर बिल्कुल सच नहीं है. इंटरनेट मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर यह गलत सूचना फैलाई जा रही है."

कौन है गोल्डी बराड़?

गैंगस्टर से आतंकी घोषित गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह उर्फ सतिंदर सिंहजीत सिंह है. गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब का रहने वाला है. उसका जन्म 11 अप्रैल 1994 को हुआ था. साल 2021 में गोल्डी बराड़ कनाडा भाग गया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने उसे यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था. रिपोर्टस के अनुसार, वह फिलहाल कनाडा के ब्राम्पटन में रह रहा है.

गोल्डी बराड़ ने ही अपनी एक कथित फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT