ADVERTISEMENTREMOVE AD

गैंगस्टर Goldy Brar को भारत सरकार ने UAPA के तहत आतंकी घोषित किया

Goldy Brar: मई 2022 में गोल्डी बराड़ ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) को भारत सरकार ने आतंकवादी (Terrorist) घोषित किया है. उसको गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड कहे जाने वाले गोल्डी को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है. वह भारत में कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है.

कौन है गोल्डी बराड़?

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, गैंगस्टर से आतंकी घोषित गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह उर्फ सतिंदर सिंहजीत सिंह है. गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब का रहने वाला है. उसका जन्म 11 अप्रैल 1994 को हुआ था. फिलहाल कनाडा के ब्राम्पटन में रह रहा है.

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है, "सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित गोल्डी बराड़ कई हत्याओं में शामिल था और कट्टरपंथी विचारधारा रखता है. वो राष्ट्रवादी नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्या के दावों को पोस्ट करने में शामिल था."

सरकार की ओर से आगे कहा गया है कि "गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगी पंजाब में अशांति फैलाने, आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने, लक्षित हत्याओं और अन्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों सहित नापाक मंसूबों के माध्यम से शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं.

मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड

  • गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल द्वारा 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.

  • दिसंबर 2022 में गोल्डी बराड़ के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था.

  • जून 2022 में उसके खिलाफ एक लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.

बता दें कि गोल्डी बराड़ ने ही अपनी एक कथित फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. इस फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था कि मूसेवाला को कथित तौर पर "विकी मिद्दुखेड़ा की मौत का बदला लेने" के लिए निशाने पर लिया गया. विकी मिद्दुखेड़ा अकाली दल के युवा नेता थे, जिनकी अगस्त 2021 में हत्या कर दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×