advertisement
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldy Brar) को भारत सरकार ने आतंकवादी (Terrorist) घोषित किया है. उसको गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के राइट हैंड कहे जाने वाले गोल्डी को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जाता है.
गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, गैंगस्टर से आतंकी घोषित गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह उर्फ सतिंदर सिंहजीत सिंह है. गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहेब का रहने वाला है. उसका जन्म 11 अप्रैल 1994 को हुआ था. फिलहाल कनाडा के ब्राम्पटन में रह रहा है.
सरकार की ओर से आगे कहा गया है कि "गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगी पंजाब में अशांति फैलाने, आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करने, लक्षित हत्याओं और अन्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों सहित नापाक मंसूबों के माध्यम से शांति, सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं.
गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल द्वारा 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.
दिसंबर 2022 में गोल्डी बराड़ के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था.
जून 2022 में उसके खिलाफ एक लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.
बता दें कि गोल्डी बराड़ ने ही अपनी एक कथित फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. इस फेसबुक पोस्ट में लिखा गया था कि मूसेवाला को कथित तौर पर "विकी मिद्दुखेड़ा की मौत का बदला लेने" के लिए निशाने पर लिया गया. विकी मिद्दुखेड़ा अकाली दल के युवा नेता थे, जिनकी अगस्त 2021 में हत्या कर दी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)