advertisement
भारत और कनाडा (India-Canada Diplomatic Row) में राजनयिक तनाव के बीच पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों के खिलाफ पूरे राज्य में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने 21 सिंतबर की सुबह से इसके खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में आरोपी है और खालिस्तानी आतंकियों के साथ उसके कथित संबंध बताए जाते हैं.
गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ भारत में हत्या, हत्या के प्रयास और हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों के कम से कम 13 मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस है और भारत-कनाडा दोनों देशों में कानूनी रूप से वांछित है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत में गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ अपनी जांच तेज कर दी है. दूसरी तरफ पंजाब पुलिस भी पूरे राज्य में आतंकियों के खिलाफ एक्शन मोड में है.
NIA ने हरविंदर सिंह संधू उर्फ 'रिंडा' और लखबीर सिंह संधू उर्फ 'लांडा' सहित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के पांच सदस्यों के बारे में जानकारी देने के लिए नकद इनाम की घोषणा की है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि अक्सर देखा गया है कि बराड़ और बिश्नोई के सहयोगी नशीली दवाओं की तस्करी जैसे छोटे अपराधों के आरोपी युवाओं को फंसाते हैं और उन्हें बड़े अपराध करने के लिए प्रेरित करते हैं.
अधिकारियों ने कहा कि गिरोह के सदस्य और सहयोगी इन युवाओं को वैचारिक रुप से कट्टरपंथ की तरह ले जाते हैं, इसके बाद हत्याओं को अंजाम देने के लिए पैसे का लालच देते हैं. आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ कथित तौर पर कनाडा में ही रहता है और वहीं से अवैध गतिविधियों को अंजाम देता है.
इनपुट- एनडीटीवी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)