Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gas Geyser मौत, क्यों जानलेवा बना गीजर? क्या है इस्तेमाल का सही तरीका

Gas Geyser मौत, क्यों जानलेवा बना गीजर? क्या है इस्तेमाल का सही तरीका

Gas Geyser Precautions: एक्सपर्ट ने घरों में गैस गीजर के इस्तेमाल करने की सिफारिश नहीं की है.

अश्लेषा ठाकुर
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gas Geyser Safety Tips:&nbsp;घर में गैस गीजर है, तो आपको किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए?</p></div>
i

Gas Geyser Safety Tips: घर में गैस गीजर है, तो आपको किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए?

(फोटो:iStock)

advertisement

Gas Geyser Precautions: होली के दिन मुंबई और गाजियाबाद में 2 कपल की मौत गैस गीजर की वजह से होने की खबर आई है. गैस गीजर ऑन करने के बाद इसमें से होने वाली लीकेज की वजह से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस का रिसाव होता है. इस रिसाव को कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग कहते हैं. अगर बंद कमरे में इसका रिसाव बढ़ जाए तो उस कमरे में मौजूद व्यक्ति की मौत हो सकती है. गीजर बंद जगह में मौजूद ऑक्सीजन को कम करने का काम करता है और इसकी वजह से व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट, ब्रेन को नुकसान, रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम, और मल्टिपल ऑर्गन फेलियर जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

गुड़गांव, सी के बिरला अस्पताल में क्रिटिकल केयर और पल्मोनोलॉजी के हेड- डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर ने फिट हिंदी से बात करते हुए घरों में गैस गीजर के इस्तेमाल की सिफारिश नहीं की है. अगर आप भी गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं अगर घर में गैस गीजर है, तो आपको किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

गैस गीजर को किसी बंद जगह, जैसे बाथरूम या किचन में न लगाएं.

(फोटो:iStock)

बाथरूम में क्रॉस वेंटिलेशन जरूर बनवाएं, जिससे की इसमें से निकलने वाली हानिकारक गैस आसानी से पास हो सके. जहरीली गैस को बाहर निकलने के लिए बाथरूम में एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं. 

(फोटो:iStock)

नहाने से पहले गीजर को बंद जरूर करें. गीजर को चालू करके न नहाएं. घर के सभी सदस्य कभी भी एक के बाद एक लगातार न नहाएं. लगातार कई लोगों के नहाने से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड के जमा होने की आशंका बढ़ जाती है.

(फोटो:iStock)

कोशिश करें कि नहाने से पहले गर्म पानी बाल्टी में भर लें और उसी से नहाएं. कभी भी बाथरूम का गेट बंद करके पानी न भरें. याद रखें किसी के नहाकर निकलने के तुरंत उस बाथरूम में न जाएं. पहले बाथरूम का दरवाजा कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें,

(फोटो:iStock)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समय-समय पर गैस गीजर की जांच कराते रहें. किसी भी लीक या दूसरी समस्याओं के लिए तुरंत गीजर एक्सपर्ट से संपर्क करें.

(फोटो:iStock)

गीजर को पूरे दिन चालू न रखें. जितना चाहिए उतना पानी गर्म होने के बाद गीजर बंद करके पानी का उपयोग करें. सुनिश्चित करें कि आप हर बार उपयोग करते समय एक अंतर रखें.

(फोटो:iStock)

बाथरूम में अगर खिड़कियां हों तो उन्हें खोलकर नहाएं.

(फोटो:iStock)

अगर घर में बच्चे हैं, तो कभी भी उनको नहाने के लिए बाथरूम में अकेला न छोड़ें.

(फोटो:iStock)

आपातकालीन स्वास्थ्य डर है, तो पीड़ित को जल्द से जल्द खुली जगह पर ले जाएं और मेडिकल हेल्प के लिए नजदीकी हॉस्पिटल से संपर्क करें.

(फोटो:iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT