Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gautam Adani का आज जन्मदिन, 60 हजार करोड़ के दान से होगा यादगार

Gautam Adani का आज जन्मदिन, 60 हजार करोड़ के दान से होगा यादगार

अडानी समूह के संस्थापक Gautam Adani 24 जून, शुक्रवार को 60 साल के हो गए.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Adani-Holcim Deal:अंबुजा और ACC सीमेंट अब गौतम अडानी के पास</p></div>
i

Adani-Holcim Deal:अंबुजा और ACC सीमेंट अब गौतम अडानी के पास

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani Birthday) अपना 60वां जन्मदिन बेहद ही खास अंदाज में मनाने जा रहे हैं. आप और हम शायद अपने जन्मदिन पर दोस्तों संग कोई छोटी-मोटी पार्टी करके खुश हो जाते हों, लेकिन अडानी परिवार अपने मुखिया के जन्मदिन पर 60,000 करोड़ रुपये चैरिटी में दान करने जा रहा है. ये भारत की अब तक की सबसे बड़ी चैरिटी रकमों में से एक है.

अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी 24 जून, शुक्रवार को 60 साल के हो गए. अडानी ने एक बयान में कहा,

"मेरे प्रेरक पिता की 100वीं जयंती होने के अलावा, ये मेरे 60वें जन्मदिन का साल भी है, इसलिए परिवार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित चैरिटी कामों के लिए 60,000 करोड़ का दान करने का फैसला किया है. खास तौर पर से ग्रामीण क्षेत्रों में..."

ये चैरिटी की रकम अडानी फाउंडेशन के जरिए दी जाएगी. गौतम अडानी इस फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं, वहीं उनकी पत्नी प्रीति अडानी चेयरपर्सन हैं. अडानी पहले से ही भारत के टॉप दानदाताओं में से एक हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल उन्होंने वेदांत एनएसई 0.91% ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के साथ एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट में 130 करोड़ रुपये के डोनेशन के साथ आठवें स्थान पर थे. इसी सूची में अन्य लोगों में प्रमुख उद्योगपति अजीम प्रेमजी और शिव नादर भी शामिल थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दानवीरों की लिस्ट में अजीम प्रेम टॉप पर

विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी को भारत के सबसे उदार दानियों में से एक माना जाता है. वे बिल गेट्स और वारेन बफे के 'गिविंग प्लेज' नीति में शामिल हैं, जिसके अनुसार धनी लोगों को अपनी आधी संपत्ति दान के लिए रखनी होती है. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी लिस्ट (EdelGive Hurun India Philanthropy List) के अनुसार, 2021 में प्रेमजी ने लगभग ₹9,713 करोड़ का दान दिया था. 2020 में, उन्होंने ₹ 7,904 करोड़ रुपये दान दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT