advertisement
भारतीय अरबपति गौतम अडानी, वकील करुणा नंदी, और जम्मू-कश्मीर के कार्यकर्ता खुर्रम परवेज उन कुछ प्रमुख भारतीय नामों में शामिल हैं, जिन्हें TIME की 2022 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है. टाइम्स ने यह सूची सोमवार 23 मई को जारी कर दी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी सूची में शामिल हैं. इस बीच, पाकिस्तान के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमर अता बंदियाल को भी सूची में शामिल किया गया है
इसके अलावा मिशेल ओबामा, ऐप्पल सीईओ टिम कुक का भी नाम है. सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अलावा केविन मैकार्थी, रॉन डेसेंटिस, किर्स्टन सिनेमा, केतनजी ब्राउन जैक्सन अमेरिकी राजनीतिक हस्तियां हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस सूची में शामिल हैं. 68 साल के शी जिनपिंग इस दशक में चीन के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)