advertisement
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर 27 अक्टूबर को लुटेरों से छीनाझपटी में एक बीटेक छात्रा ऑटो से गिरकर घायल हो गयी थी. अब उस लड़की की दुखद मौत हो गई है. 48 घंटे चले इलाज के बाद छात्रा ने यशोदा हॉस्पिटल गाजियाबाद (Ghaziabad) में दम तोड़ दिया.
एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू एनकाउंटर में मारा गया. ये एनकाउंटर सोमवार, 30 अक्टूबर को तड़के पांच बजे के आसपास मसूरी इलाके में हुआ है.
छात्रा गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. 27 अक्टूबर की शाम वो अपनी दोस्त के साथ कॉलेज से ऑटो लेकर हापुड़ आ रही थी. रास्ते में डासना फ्लाईओवर के नजदीक बाइक सवार दो बदमाश आए. उन्होंने ऑटो के साइड में बैठी छात्रा से मोबाइल लूटने का प्रयास किया.
इस हादसे के बाद से लड़की को एक बार भी होश नहीं आया. डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर की हड्डी टूट गई थी और खून का क्लॉट बन गया था. वो कोमा जैसी स्थिति में पहुंच गई थी. हालांकि, पहला ऑपरेशन सफल होने के बावजूद छात्रा को होश में नहीं लाया जा सका. यशोदा हॉस्पिटल में रविवार देर शाम छात्रा की मौत हो गई.
छात्र के भाई ने बताया कि, "जब वह अपनी दोस्त के साथ रिक्शा में बैठकर कॉलेज से घर जा रही थी तो दो लड़के आए और उसका फोन छीनने लगे, जिस वजह से वो ऑटो से गिर गई. हमारे पास कॉलेज से फोन आया था."
छात्रा के पिता रविंद्र सिंह हापुड़ शहर के पन्नापुरी में रहने वाले लोको पायलट हैं. गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर शाम एक लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में गोली लगी है. आरोपी बोबिल उर्फ बलवीर से लूटा गया मोबाइल रिकवर हो गया है. बोबिल के दूसरे साथी जितेंद्र उर्फ जीतू की 30 अक्टूबर की सुबह एनकाउंटर में मौत हो गई. जीतू पर लूट के 9 मुकदमे दर्ज हैं. ये गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लूगढ़ी का रहने वाला था.
DCP विवेक चंद्र यादव ने बताया कि सोमवार तड़के मसूरी थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सामने से दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग आते हुए दिखे. पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे फायरिंग करके भागने लगे. उन्होंने आगे कहा कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश को लग गई. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)