Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डोभाल के वीडियो पर बोले आजाद-पैसे देकर किसी को भी साथ ले सकते हैं

डोभाल के वीडियो पर बोले आजाद-पैसे देकर किसी को भी साथ ले सकते हैं

आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर में अजित डोभाल के वीडियो पर बीजेपी-कांग्रेस में भिड़ंत 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
NSA डोभाल हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर में हैं
i
NSA डोभाल हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर में हैं
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद शोपियां में स्थानीय लोगों से बात करते हुए एनएसए अजित डोभाल के वीडियो पर घमासान मचा है. कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि पैसे देकर किसी को भी साथ लिया जा सकता है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि डोभाल स्थानीय लोगों से बात करके उन्हें कश्मीर में सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कर रहे हैं. इस वीडियो से यह भी दिखाने की कोशिश की जा रही है कि स्थानीय लोग इस फैसले में सरकार के साथ हैं.

डोभाल के इस वीडियो के बारे में पूछने पर आजाद ने कहा कि पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं. आजाद ने कहा कि कश्मीर के लोगों पर कर्फ्यू लगाकर कानून बनाया गया है, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है.

बीजेपी ने कहा,आजाद पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं

बीजेपी ने आजाद के इस बयान के प्रति कड़ी नाराजगी जताई है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आजाद पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. इस बीच, गुलाम नबी आजाद आज श्रीनगर जाने की खबर है. इस मामले में वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से मीटिंग भी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बुधवार को एक वीडियो में दिखाया गया था कि एनएसए अजित डोभाल सुरक्षा का जायजा लेने के लिए कश्मीर पहुंचे हैं. इस क्रम में वह शोपियां में स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते दिख रहे हैं. वे वीडियो में उनके साथ खाना खाते हुए भी दिख रहे हैं. इधर, गुरुवार की सुबह जम्मू में दुकानें खुली दिखीं. जम्मू में लोग फल, सब्जियों सहित जरूरी सामान खरीद रहे थे.

पीएम करेंगे देश को संबोधित

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को शाम चार बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं. समझा जा रहा है कि पीएम कश्मीर पर सरकार के इस फैसले के बारे में बात कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT