राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजपथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को देश का 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस जश्न के साक्षी बने. राजपथ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित मोदी सरकार के अधिकतर मंत्रियों ने और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समारोह में शिरकत की. इस साल गणतंत्र दिवस की थीम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़ी थी और कई राज्यों की झाकियां राष्ट्रपिता पर केन्द्रित रहीं.
शहीदों को देश का सलाम
अमर जवान ज्योति पर पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि(फोटोः PIB)
शहीदों की शहादत को याद कराती है अमर जवान ज्योति
अमर जवान ज्योति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष(फोटोः PIB)
विजिटर बुक में लिखा संदेश
इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर विजिटर बुक में संदेश लिखते पीएम मोदी(फोटोः PIB)
गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट रहे साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति
सलामी मंच की ओर बढ़ते साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटोः PIB)
सलामी मंच पर मौजूद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, पीएम मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण(फोटोः PIB)
सलामी मंच पर मौजूद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, पीएम मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण(फोटोः PIB)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सलामी मंच पर मौजूद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, पीएम मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य(फोटोः PIB)
राजपथ पर परेड में हिस्सा लेती गोरखा रेजीमेंट
राजपथ पर परेड में हिस्सा लेती गोरखा रेजीमेंट(फोटोः PIB)
राजपथ पर परेड में हिस्सा लेती सिख रेजीमेंट
राजपथ पर परेड में हिस्सा लेती सिख रेजीमेंट(फोटोः PIB)