Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेप पर बोले गोवा के गृहमंत्री- अब कानूनन सरेआम दी जाए फांसी

रेप पर बोले गोवा के गृहमंत्री- अब कानूनन सरेआम दी जाए फांसी

कोई सपने में भी रेप के बाद लड़की को जलाने जैसी बात नहीं सोच सकता: माइकल लोबो

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
फोटो: क्विंट हिंदी
i
null
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

देश में रेप की बढ़ती घटनाओं के बीच गोवा के मंत्री माइकल लोबो ने अपराधियों को सरेआम फांसी देने की मांग की है. माइकल लोबो गोवा में बीजेपी के बड़े नेता हैं. फिलहाल वे सरकार में गृहमंत्री जैसे अहम ओहदे पर भी हैं.

लोबो के मुताबिक,

किसी महिला से चाकू या बंदूक के दम पर बलात्कार करना और उसके बाद पीड़ित को जिंदा जला देना ऐसा क्रूर काम है, जिसे कोई सपने में भी नहीं सोच सकता. यह अपराध कानून से बचना नहीं चाहिए. अब दोषियों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए.
माइकल लोबो

शुक्रवार को उन्नाव में एक रेप से पीड़ित एक लड़की को जिंदा जला दिया गया. जिंदा जलाने वालों में, रेप के दो आरोपी भी शामिल हैं.

लड़की ने 13 दिसंबर 2018 को शिवम त्रिवेदी और शुभम त्रिवेदी नाम के दो चचेरे भाईयों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में लड़की ने बताया था कि 19 जनवरी, 2018 से 12 दिसंबर, 2018 तक शिवम त्रिवेदी शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा. 12 दिसंबर को बंदूक की नोक पर शिवम और शुभम त्रिवेदी ने उसके साथ रेप किया.

लड़की की शिकायत तीन महीने बाद कोर्ट के आदेश पर ही दर्ज हो पाई. सितंबर में शिवम को गिरफ्तार किया गया था. 25 नवंबर को उसे बेल दी गई थी और 5 दिन बाद उसे जेल से छोड़ दिया गया था.

शुक्रवार की सुबह जब लड़की रायबरेली जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रही थी, तब शिवम त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी और दो अन्य लोगों ने लड़की पर हमला कर दिया. हमले में लड़की को कई बार चाकू मारे गए. बाद में उसपर पेट्रोल डालकर आरोपियों ने आग लगा दी.

पीड़िता को गंभीर हालत में दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था, जहां शुक्रवार देर रात 11 बजकर 10 मिनट पर उसे हार्ट अटैक आया और 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई.

पढ़ें ये भी: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हैदराबाद एनकाउंटर केस, पुलिस के खिलाफ याचिका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT