advertisement
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. वो होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान अपना काम घर से करते रहेंगे. प्रमोद सावंत ने बुधवार को जानकारी दी कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह होम आइसोलेशन में हैं. सावंत ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,
उन्होंने आगे लिखा, "मैं घर से ही अपना काम करना जारी रखूंगा और अपने कर्तव्यों का पालन करता रहूंगा, जो लोग मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है". गोवा में अब तक संक्रमण से हुई 194 मौतों के साथ कुल 18,006 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं.
देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में कोरोना के 78,357 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 1045 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 37,69,524 हो गई हैं, जिसमें एक्टिव केस 8,01,282 हैं और 29,019,09 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी तक कोरोना से 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना के मरीज 38 लाख के करीब, 24 घंटे में 78,357 नए केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)