24 घंटे में कोरोना के 78,357 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 1045 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या 37,69,524 हो गई हैं, जिसमें एक्टिव केस 8,01,282 हैं और 29,019,09 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी तक कोरोना से 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है.
ICMR के मुताबिक 1 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,12,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
देश में लगातार कोरोना के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले कई दिनों से देश में 60 हजार से ज्यादा मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई और मौतों का आंकड़ा भी घट गया. लेकिन अब दिल्ली में एक बार फिर कोरोना मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार 1 सितंबर को दिल्ली में पिछले करीब दो महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
रविवार को आए थे 80 हजार से ज्यादा केस
देश में पिछले कई दिनों से 76 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. रविवार को तो यह आंकड़ा 80,092 रहा, जबकि 970 लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही भारत पहला देश बन गया है, जहां 24 घंटे के दौरान 80 हजार से अधिक कोरोना के मरीज पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Unlock में आगे बढ़ने पर भी पीछे रह गया GST कलेक्शन,अगस्त के आंकड़े
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)