Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड इन बर्तनों में डोनाल्ड ट्रंप खाएंगे खाना

गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड इन बर्तनों में डोनाल्ड ट्रंप खाएंगे खाना

ट्रंप की मेहमाननवाजी और खातिरदारी में मोदी सरकार कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
डोनाल्ड ट्रंप जब दिल्ली में रुकेंगे तो उन्हें सोने-चांदी की परत चढ़े बर्तनों में खाना परोसा जाएगा.
i
डोनाल्ड ट्रंप जब दिल्ली में रुकेंगे तो उन्हें सोने-चांदी की परत चढ़े बर्तनों में खाना परोसा जाएगा.
(फोटो - ANI)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. ट्रंप की मेहमाननवाजी और खातिरदारी में मोदी सरकार कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. इसी कड़ी में ट्रंप के खानपान को लेकर भी खासतौर पर इंतजाम किए गए हैं. ट्रंप जब दिल्ली में रुकेंगे तो उन्हें सोने-चांदी की परत चढ़े बर्तनों में खाना परोसा जाएगा.

(फोटो-ANI)

जयपुर में बने हैं ये खास टेबलवेयर

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के दिल्ली यात्रा के दौरान उनके निजी इस्तेमाल के लिए जयपुर में खासतौर पर गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड इन 'शाही' टेबलवेयर को बनाया गया है. इन्हें 'ट्रंप कलेक्शन' नाम दिया गया है. इन्हें बनाने वाले अरुण पाबूवाल कहते हैं, "ये एक स्पेशल डिजाइन है. हमने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा दौरान भी इसी तरह के टेबलवेयर बनाए थे"

डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मिलानिया ट्रंप का 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली आने का कार्यक्रम है. दावा किया गया है कि एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू मोटेरा स्टेडियम तक 50 से 70 लाख लोग ट्रंप के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये है डोनाल्ड ट्रंप का पूरा कार्यक्रम


24 फरवरी

  • दोपहर में डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंचेंगे.
  • पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रोडशो.
  • साबरमती आश्रम जाएंगे.
  • साबरमती आश्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति मोटेरा स्टेडियम पहुचेंगे. यहां पर स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
  • शाम में ताजमहल का दीदार करेंगे ट्रंप. साथ में पत्नी मिलानिया भी होंगी.
  • रात में दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ करेंगे डिनर.

25 फरवरी

  • सुबह राष्ट्रपति भवन में ट्रंप का स्वागत.
  • इसके बाद राजघाट जाएंगे ट्रंप.
  • दोपहर में हैदराबाद हाऊस में वार्ता.
  • शाम में भारतीय CEOs से मिलेंगे ट्रंप.
  • रात में राष्ट्रपति भवन में राजकीय भोज.
  • रात 10 बजे भारत को अलविदा कहेंगे ट्रंप.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT