अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया के साथ 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे है. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर के अलावा एक डेलिगेशन भी होगा. ट्रंप ने भारत दौरे से पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की तारीफ की है. ट्रंप ने ट्वीट करके आयुष्मान की फिल्म को बेहतरीन बताया है.
दरअसल, मानवाधिकार और एलजीबीटीक्यू एक्टिविस्ट पीटर टैचेल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें पीटर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, भारत: एक नई बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है जिसमें गे रोमांस को दिखाया गया है. इस फिल्म में बुजुर्गों को समलैंगिकता के प्रति जागरुक करने की कोशिश की गई है. भारत में इससे पहले समलैंगिकता को वैध करार दिया जा चुका है.
ट्रंप को फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया और उन्होंने पीटर के ट्वीट को रीट्वीट कर उसे बेहतरीन बताया है.
हॉलीवुड की फिल्मों एक्टिंग कर चुके हैं ट्रंप
अमेरिका और दुनिया की राजनीति में ट्रंप कितनी अहमियत रखते हैं, ये बात तो जगजाहिर हैं. लेकिन एक्टिंग करने में भी ट्रंप का कोई जवाब नहीं. उन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी सीरीज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है. ट्रंप होम अलोन 2, दि लिटिल रास्कल्स, दि एसोसिएट, सडनली सुसेन, स्पिन सिटी, सेक्स एंड दि सिटी जैसी हॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.
आयुष्मान की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है. इस फिल्म दो पुरुषों के बीच प्यार की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में आयुष्मान और जीतेंद्र अपने प्यार के लिए समाज के साथ-साथ अपने परिवारों से भी लड़ते दिखाई दे रहे हैं. आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव लीड रोल में दिखाई हैं .
यह भी पढ़ें: एक्टिंग में माहिर हैं ट्रंप, इन 5 फिल्मों में देखिए उनकी अदाकारी
बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप का स्वागत करेंगे और इसके बाद दोनों नेता एक भव्य रोड शो करेंगे. डॉनल्ड ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा है.
यह भी पढ़ें: Review: हर तरह के प्यार को दिखाती है ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)