Home News India Good Friday: फिलीपींस से पटना तक जीसस के रूप में मनाया त्योहार-देखें Photos
Good Friday: फिलीपींस से पटना तक जीसस के रूप में मनाया त्योहार-देखें Photos
Good Friday: चेन्नई में ईसाई भक्तों ने गुड फ्राइडे के मौके पर एक धार्मिक जुलूस निकाला.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Good Friday: फिलीपींस से पटना तक जीसस के रूप में मनाया त्योहार
(फोटो-PTI)
✕
advertisement
'गुड फ्राइडे' (Good Friday) शुक्रवार, 7 अप्रैल को पूरे देश में मनाया गया. इस अवसर पर ईसा-मसीह (Jesus) के रूप में उनकी कहानी चित्रित रूप में प्रदर्शित की गयी वहीं, कई धार्मिक जूलूस भी निकाले गए.
गुड फ्राइडे के मौके पर पूरे देश में अवकाश होता है. इसी दिन कलवारी (Calvary) में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे भी कहा जाता है.
जालंधर में गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसाइओं ने ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने की कहानी दर्शाई.
(Photo PTI)
पटना में गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने को चित्रित करने वाले नाटक में ईसाई भक्तों ने भाग लिया.
(Photo PTI)
गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों ने नई दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया.
(Photo PTI)
बेंगलुरु में गुड फ्राइडे के अवसर पर इन्फेंट जीसस चर्च में लोगों ने प्रार्थना की.
(Photo PTI /Shailendra Bhojak)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
प्रयागराज में गुड फ्राइडे के अवसर पर सेंट जोसेफ कैथेड्रल में ईसाई भक्त एक सेवा में शामिल हुए. गुड फ्राइडे एक ईसाई अवकाश है जो कलवारी में ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने और उनकी मृत्यु की याद में मनाया जाता है.
(Photo PTI)
चेन्नई में ईसाई भक्तों ने गुड फ्राइडे के अवसर पर एक धार्मिक जुलूस में भाग लिया.
(Photo PTI / R Senthil Kumar)
गुड फ्राइडे के मौके पर उत्तरी फिलीपींस के पंपांगा प्रांत के कुतुड के सैन पेड्रो गांव में विल्फ्रेडो सल्वाडोर को क्रूस पर कील ठोंककर सूली पर चढ़ाया गया. कोरोना वायरस महामारी के कारण तीन साल के बाद इस कृषि गांव में वास्तविक जीवन में सूली पर चढ़ाया जाना.
(Photo PTI)
गुड फ्राइडे के अवसर पर भोपाल में एक धार्मिक जुलूस में ईसाई भक्तों ने भाग लिया. गुड फ्राइडे एक ईसाई अवकाश है जो कलवारी में ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने और उनकी मृत्यु की याद में मनाया जाता है.