advertisement
भारतीय मूल के गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा कि कई देशों में "स्वतंत्र और खुले इंटरनेट पर हमले हो रहे हैं." एक इंटरव्यू में, उन्होंने इंटरनेट स्वतंत्रता के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से उभर रहे खतरे को लेकर आगाह किया.
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में, ऑनलाइन कंटेंट पर अलग-अलग कानूनों पर एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा, "अब हर देश में एक बहस है कि कौन सा माध्यम ठीक है और क्या अनुमति दी जानी चाहिए. कुछ मायनों में, मुझे लगता है कि हम इस बड़ी तस्वीर पर गौर नहीं कर रहे हैं कि दुनिया के कई देश सूचना के फ्लो को रोक रहे हैं और ज्यादा कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं."
उन्होंने लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों को कायम रखने वाले देशों से इंटरनेट को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ एक स्टैंड लेने का आग्रह किया.
पिचाई की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, न्यूज पब्लिशर्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सर्च इंजन पर आईटी के नए नियम लागू कर रही है.
पिचाई का मानना है कि आने वाले सालों में, दो विकास हमारी दुनिया में और क्रांति लाएंगे- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग. पिचाई ने कहा, "मैं इसे सबसे ताकतवर तकनीक के रूप में देखता हूं. आप जानते हैं, अगर आप आग या बिजली या इंटरनेट के बारे में सोचते हैं, तो ये ऐसा ही है. लेकिन मुझे ये और भी ताकतवर लगता है."
पिचाई ने कहा कि वो अमेरिकी नागरिक हैं, लेकिन भारत उनके अंदर तक बसता है. उन्होंने कहा, "मैं जो हूं, उसमें ये बहुत बड़ा हिस्सा है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)