advertisement
यूपी(UP) के गोरखपुर मंदिर(Gorakhpur Temple) में 3 अप्रैल को मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी के पिता ने कहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं. वह वचपन से ही तनाव से जूझ रहा है. उसकी ऐसी गलत घटना करने की कोई मंशा नहीं थी.
आरोपी के पिता ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह बचपन से ही डिप्रेशन से जूझ रहा है. उसका मेडिकल ट्रीटमेंट भी कराया गया है. कुछ घटनाओं के कारण उसे लगा कि पुलिस उसके पीछे थी. उसकी कोई योजना नहीं थी और उसने अपनी वर्तमान मानसिक स्थिति के कारण ऐसा किया.
29 वर्षीय अहमद मुर्तजा ने 3 अप्रैल को यूपी(UP) के गोरखपुर(Gorakhpur) में गोरखनाथ मदिंर में कल देर शाम दो पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया बल्कि धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश भी की थी. पुलिस द्वारा की गई जांच से पता चला है कि वह IIT बॉम्बे से पास आउट है. यूपी पुलिस ने बताया है कि आरोपी IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है.
गोरखपुर में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें पता चला है आरोपी मुर्तजा की शादी हो चुकी थी और कुछ समय पत्नी से मतभेदों के चलते उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था. वह मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. हमें उसके वैवाहिक स्टेटस की पुष्टी करना बाकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)