उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के बाहर रविवार शाम अफरातरफी मच गई, जब एक मुस्लिम युवक ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जानकारी के मुताबिक इस हमले में पीएसी के दो जवान घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं हमले के बाद वहां मौजूद अन्य जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर आरोपी को पकड़ लिया.
ATS करेगी मामले की जांच
गोरखनाथ मंदिर में हुए इस हमले को यूपी सरकार ने आतंकी घटना मानते हुए जांच यूपी ATS को सौंप दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि,
गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में पुलिस के जवानों पर किया गया हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा है और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह आतंकी घटना है.
इस घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मामले की जांच ATS को सौंपने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ पूरे मामले में यूपी ATS और यूपी STF को संयुक्त रूस से काम करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
UP सरकार ने किया इनाम का ऐलान
गोरखनाथ मंदिर में हमले को नाकाम करने वाले पीएसी जवानों के लिए सरकार ने इनाम का ऐलान किया है. तीन जवानों को 5-5 लाख रुपए इनाम में दिए जाएंगे जिसका ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है.
IIT से पढ़ा है आरोपी युवक
पीएसी जवानों पर हमला करने वाले युवक की पहचान अहमद मुर्तजा के रूप में हुई है जो गोरखपुर का रहने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी IIT से ग्रेजुएट भी है. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक हाथों में धारदार हथियार लहराता हुआ दिख रहा है. इसके साथ ही वो धार्मिक नारे भी लगा रहा है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ADG जोन अखिल कुमार ने बताया कि युवक हमला करने के दौरान धार्मिक नारे भी लगा रहा था. टेरर एंगल को रूल आउट नहीं किया जा सकता है.
इस तरह किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी युवक मंदिर के उत्तरी और पूर्वी गेट को पारकर तेजी से आया और मुख्य गेट पर तैनात सिपाही के करीब पहुंच गया. आरोपी ने सिपाही की हथियार छीनने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मी जब तक संभलता, उतने में ही आरोपी ने एक धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया. शोर सुनकर वहां खड़े एक अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे तो हमलावर ने उन्हें भी लहूलुहान कर दिया. इस हमले में पीएसी के दो जवान घायल हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)