advertisement
गृह मंत्रालय ने 22 अक्टूबर को ऐलान किया कि ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) और पर्सन ऑफ इंडिया ओरिजिन (PIO) कार्ड होल्डर्स और किसी भी काम से भारत आना छह रहे विदेशी नागरिकों को देश में आने की इजाजत देगा. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल मार्च में इंटरनेशनल पैसेंजर्स की एंट्री बैन की थी.
नए नियम क्या हैं? भारत में कौन आ सकता है? नई गाइडलाइन के बारे में सब जानिए.
क्या भारत आना चाह रहे विदेशी नागरिकों की एंट्री पर कोई प्रतिबंध है?
नहीं, टूरिस्ट वीजा छोड़कर सभी विदेशी नागरिकों को हवा या पानी के रास्ते ऑथोराइज्ड एयरपोर्ट और सीपोर्ट इमिग्रेशन चेक पोस्ट से भारत आने की इजाजत है. गृह मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले से वो विदेशी नागरिक भारत आ सकते हैं, जिनका मकसद बिजनेस, कॉन्फ्रेंस, रोजगार, पढ़ाई, रिसर्च, मेडिकल से संबंधित काम है.
अगर इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद हैं तो ये नागरिक भारत कैसे आएंगे?
गृह मंत्रालय ने कहा है कि विदेशी नागरिक वंदे भारत मिशन, एयर ट्रांसपोर्ट बबल व्यवस्था या सिविल एविएशन मंत्रालय की इजाजत प्राप्त किसी भी कमर्शियल फ्लाइट के जरिए भारत में आ सकते हैं. हालांकि, सभी यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
OCI, PIO कार्ड होल्डर्स के लिए कोई प्रतिबंध हैं?
नहीं, सभी OCI और PIO कार्ड होल्डर्स भारत आ सकते हैं.
इसके अलावा केंद्र ने जून में ऐसे नाबालिग विदेशी बच्चों की एंट्री को इजाजत दी थी, जिनके साथ आया एक पैरेंट या तो भारतीय नागरिक हो या फिर OCI कार्ड होल्डर. विदेशी जिनकी भारतीय नागरिकों से शादी हुई है और अकेले विदेशी पेरेंट्स जिनके बच्चों के पास भारतीय पासपोर्ट है या OCI कार्ड होल्डर हैं, इन सभी को भी इजाजत मिली थी.
क्या अब भारत के लिए मेरा वीजा वैध है?
गृह मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक, टूरिस्ट और मेडिकल केटेगरी के वीजा को छोड़कर बाकी सभी तरह के वीजा की तुरंत प्रभाव से बहाली की है.
अगर लॉकडाउन के दौरान भारत का वीजा खत्म हो गया हो तो क्या विकल्प हैं?
मंत्रालय ने बताया है कि अगर ऐसे वीजा की वैलिडिटी खत्म हो गई है तो नए वीजा लिए जा सकते हैं.
मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भारत आना हो तो क्या मेडिकल वीजा मिल सकता है?
हां, नए मेडिकल वीजा के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)