advertisement
पूरे देश में इस वक्त अग्निपथ योजना (Agnipath) पर जमकर बवाल हो रहा है. उत्तरप्रदेश, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में ट्रेनों में आगजनी की खबरें सामने आई हैं. पूरे देश में इस योजना का जमकर विरोध हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार ने मूल प्रस्ताव से इतर कुछ संशोधन और कुछ राहत दी हैं.
फिलहाल सरकार ने भारी विरोध को देखते हुए अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) की ऊपरी आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. लेकिन रक्षा मंत्रालय ने साफ किया है कि यह आयु सीमा सिर्फ इस बार की भर्ती के लिए ही बढ़ाई गई है.
बता दें देश में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी व एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) हैं. इनके लिए सेना की तरह ही अभी तक सीधी भर्ती होती रही है. ताजा आयु छूट और भर्ती में आरक्षण का मतलब होगा कि अग्निवीरों के लिए इन अर्धसैनिक बलों में जगह बनाने के लिए ज्यादा मौके होंगे.
देश भर में जारी विरोध के बीच सेना प्रमुख मनोज पांडेय ने कहा है कि दो दिन के भीतर अग्निपथ योजना के तहत भर्ती शुरु की जाएगी. उन्होंने सरकार द्वारा कोविड के मद्देनजर 2 साल ऊपरी आयु में छूट देने के प्रस्ताव का भी स्वागत किया.
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बहुत से मंत्रालयों और राज्य सरकारों ने इच्छा जताई है कि उनके यहां भर्तियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि उनकी सरकार पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को प्राथमिकता देगी.
पढ़ें ये भी: अग्निपथ: 11 राज्य में हिंसा,बिहार-तेलंगाना में मौत,200 ट्रेन रद्द, नेट पाबंदियां
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)