advertisement
CAA और NRC के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच गृहमंत्रालय ने साफ कर दिया है कि देशभर में NRC लाने की अभी कोई योजना नहीं है. गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि अभी तक एनआरसी को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है.
नित्यानंद राय ने कहा-
इससे पहले 20 नवंबर 2019 को संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था- 'एनआरसी की प्रक्रिया देशभर में होगी, उस वक्त असम के अंदर भी ये एनआरसी की प्रक्रिया दोबारा से की जाएगी.
अमित शाह एनआरसी के मुद्दे पर मुखर रहे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर ज्यादा बात नहीं की. पीएम मोदी ने देशभर में एनआरसी पर हुए प्रदर्शनों के बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में बयान दिया. पीएम मोदी ने 22 दिसंबर 2019 को कहा था-
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ें- NRC-NPR और डिटेंशन सेंटर पर कब-कब क्या-क्या बोले PM मोदी-अमित शाह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)