Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RTI एक्ट में संशोधन की तैयारी,विपक्ष ने कहा- कमजोर करने की कोशिश

RTI एक्ट में संशोधन की तैयारी,विपक्ष ने कहा- कमजोर करने की कोशिश

आरटीआई एक्ट में संशोधन की तैयारी से आरटीआई कार्यकर्ता खफा 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
केंद्र सरकार ने आरटीआई एक्ट में संशोधन की तैयारी शुरू कर दी है
i
केंद्र सरकार ने आरटीआई एक्ट में संशोधन की तैयारी शुरू कर दी है
(फोटो साभार: The News Minute)

advertisement

सरकार ने आरटीआई एक्ट में संशोधन की तैयारी कर ली है. मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के वेतन और सेवाओं पर नियम तय करने के लिए इस एक्ट में संशोधन किया जाएगा. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि संसद के मौजूदा सत्र में पारित करने के मकसद से सूचना के अधिकार (संशोधन) विधेयक-2018 को राज्यसभा में पेश करने के लिए आशय पत्र दिया जा चुका है.

प्रस्तावित संशोधन के मुताबिक सूचना आयुक्तों के लिए वेतन, भत्ते और सेवा शर्तें केंद्र के निर्देश पर तय होंगी. कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने इस प्रस्तावित संशोधन का विरोध किया है. उनका कहना है कि इस संशोधन का मकसद सूचना आयुक्तों के ओहदे को कम करना है.

आरटीआई एक्ट में सरकार के प्रस्तावित संशोधनों से विपक्षी दलों और सूचना के अधिकार के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं में खलबली है. इन्हें डर है कि सरकार इन प्रस्तावों से आरटीआई एक्ट को कमजोर कर सकती है. सरकार की ओर से केंद्रीय और राज्यों के सूचना आयुक्तों की स्वायत्तता को कमजोर करने की कोशिश से यह आशंका और बढ़ गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूचना आयुक्तों के वेतन और कार्यकाल नियंत्रित करने की कोशिश

बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक संसद सदस्यों के बीच सूचना के अधिकार के संशोधित बिल की जो प्रतियां बांटी गई हैं, उनमें केंद्र और राज्यों के सूचना आयोगों की स्वतंत्रता की सुरक्षा खत्म करने की बात है. फिलहाल केंद्र और राज्य, दोनों जगह सूचना आयुक्तों के वेतन और उनके कार्यकाल को संवैधानिक संरक्षण मिला हुआ और उनका दर्जा केंद्र के मुख्य चुनाव आयुक्त और आयुक्तों के बराबर है. राज्यों के चुनाव आयुक्तों का कार्यकाल और वेतन को भी यही दर्जा हासिल है.

संशोधन बिल में कहा गया है केंद्र और राज्यों के सूचना आयुक्तों के वेतन और कार्यकाल अब केंद्र सरकार नियंत्रित करेगी. इसमें कहा गया है कि केंद्रीय और राज्य के सूचना आयोगों के अधिकार और काम चुनाव आयोग से बिल्कुल है. लिहाजा उनके दर्जे और सेवा की स्थितियों में इनके मुताबिक बदलाव करने होंगे.

संशोधन बिल के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त, सूचना आयुक्तों और राज्यों के मुख्य सूचना आयुक्तों और आयुक्तों के वेतन, भत्ते और सेवा शर्तें केंद्र के निर्देश पर तय हो सकती है. इसमें यह भी कहा गया है कि केंद्र और राज्यों दोनों जगहों के सूचना आयोग पांच साल के बजाय केंद्र सरकार के निर्देश के आधार पर तैनात होंगे.

इन संशोधनों के बारे में आरटीआई एक्टिविस्ट अंजलि भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा

आरटीआई में प्रस्ताव संशोधन केंद्र सूचना आयुक्तों की स्वायत्तता को पूरी तरह खत्म कर देंगे. अगर केंद्र सरकार केंद्र और राज्य के सूचना आयुक्तों का वेतन और कार्यकाल तय करेगी तो स्वायतत्ता का खत्म होना तय है. फिलहाल इसे संवैधानिक संरक्षण मिला हुआ है.
अंजलि भारद्वाज, आरटीआई एक्टिविस्ट

विपक्ष करेगा विरोध

केंद्र, वामपंथी और दूसरे विपक्षी दलों ने कहा है कि वह इस बिल का विरोध करेंगे. लोकसभा में एनडीए का बहुमत होने की वजह से सरकार को इस बिल को लेकर दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन राज्यसभा में उसकी राह में अड़चनें आ सकती हैं क्योंकि वहां इसे साधारण बहुमत भी हासिल नहीं है.

यहां पढ़ें : आरटीआई जवाब में कांग्रेस और पाक के साठगांठ का कोई सबूत नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jul 2018,07:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT