Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेमडेसिविर में इस्तेमाल होने वाली दवा से इंपोर्ट ड्यूटी खत्म

रेमडेसिविर में इस्तेमाल होने वाली दवा से इंपोर्ट ड्यूटी खत्म

रेमडेसिविर का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण के इलाज में बड़े स्तर पर हो रहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दवा कंपनियों ने घटाए रेमडेसिविर के दाम
i
दवा कंपनियों ने घटाए रेमडेसिविर के दाम
(फोटो: IANS)

advertisement

कोरोनावायरस से जूझ रहे देश में रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन की डिमांड काफी बढ़ गई है. कई जगह इसके कालाबाजारी की खबरें भी आईं, लेकिन इस बीच सरकार ने रेमडेसिविर एपीआई, रेमडेसिविर इंजेक्शन और बीटा साइक्लोडेक्सट्रिन (जो रेमडेसिविर बनाने में इस्तेमाल होता है) से इंपोर्ट ड्यूटी खत्म कर दिया है. यह छूट 31 अक्टूबर तक के लिये दी गई है.

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. रोजाना संक्रमण के नए मामलों के रिकॉर्ड नंबर दर्ज हो रहे हैं. देशभर में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जैसी दवाइयों की कमी की शिकायतें आ रही हैं. राज्य रेमडेसिविर जैसी कोविड दवाइयों, मेडिकल ऑक्सीजन और संबंधित उपकरणों पर GST दर कम करने की मांग कर रहे थे. अभी इन पर 12 फीसदी GST लगता है.

रेमडेसिविर का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण के इलाज में बड़े स्तर पर हो रहा है. देश के कई राज्यों से इसकी कमी की शिकायतें भी आ रही हैं. साथ ही कालाबाजारी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.

आखिर रेमडेसिविर है क्या?

रेमडेसिविर एक एंटीवायरल दवा है, जिसे अमेरिकी दिग्गज दवा कंपनी गिलियड साइंसेज ने बनाया है. इसे एक दशक पहले हेपेटाइटिस C और सांस संबंधी वायरस (RSV) का इलाज करने के लिए बनाया गया था, लेकिन इसे कभी बाजार में उतारने की मंजूरी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- रेमडेसिविर जादुई गोली नहीं, मृत्यु दर कम नहीं करती है: AIIMS चीफ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT