advertisement
जनगणना 2021 में सरकार पहली बार उन परिवारों के बारे में जानकारी इकठ्ठा करेगी जिनके मुखिया 'ट्रांसजेंडर' हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी.
जनगणना अधिकारी एक अप्रैल से 30 सितंबर तक जनगणना के दौरान घरों की लिस्ट बनाते हुए हर घर से 31 सवालों के आधार पर जानकारी लेंगे. अधिकारी ने बताया कि मुखिया के लिंग के अब तीन ऑप्शन पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर दिए जाएंगे.
अधिकारी ने कहा, "यह पहली बार है कि किसी ट्रांसजेंडर मुखिया के घरों की जानकारी एकत्र की जा रही है. पहले की जनगणना में केवल पुरुष और महिला के लिए एक कॉलम हुआ करता था." जनगणना 2021 पारंपरिक पेन और कागज से हटकर एक मोबाइल फोन एप्लिकेशन के जरिए की जाएगी.
जनगणना संदर्भ तारीख एक मार्च, 2021 होगी लेकिन बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ये 1 अक्टूबर, 2020 होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)