Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर इंडिया को खरीदने के लिए बाकी कंपनियों के साथ टाटा संस ने भी लगाई बोली

एयर इंडिया को खरीदने के लिए बाकी कंपनियों के साथ टाटा संस ने भी लगाई बोली

एयरलाइन पर 60,000 करोड़ से ज्यादा का कर्जा है. केंद्र सरकार इसके विनिवेश को लेकर पूरी तरह तैयार है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
एयर इंडिया
i
एयर इंडिया
(फाइल फोटो: PTI) 

advertisement

सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है. भारत सरकार ने बुधवार, 15 सितंबर को कहा कि राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी 'एयर इंडिया' (Air India) को खरीदने के लिए कई बोलियां लगाई गई हैं.

इस बीच, प्रिंसिपल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी 'टाटा संस' के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि उसने भी एयरलाइन को खरीदने के लिए बोली लगाई है.

डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट्स एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने ट्वीट करके कहा कि,

''एयर इंडिया के विनिवेश के लिए फाइनेंशियल बोलियां ट्रांजेक्शन एडवाइजर को मिली हैं. अब प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में चली गई है."

सरकार की 100% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार, सरकारी नियंत्रण वाली राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया में अपनी 100% हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रही है. जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड में एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 50% हिस्सेदारी शामिल है.

एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया जनवरी 2020 से शुरू हुई थी. लेकिन COVID-19 महामारी के चलते इसमें देरी हुई. इसके बाद अप्रैल 2021 में, सरकार ने बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी. अब तक सरकार को इसमें कई बोलियां मिल चुकी हैं, जिसमें से टाटा संस भी एक है.

एयरलाइन पर 60,000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज

एयर इंडिया का विनिवेश लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. एयरलाइन पर 60,000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. केंद्र सरकार इसके विनिवेश को लेकर पूरी तरह तैयार है.

पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि एयर इंडिया का '100 फीसदी विनिवेश' किया जाएगा और इसे 'एक नया घर ढूंढना चाहिए.' पुरी ने विनिवेश की संभावित डेडलाइन का भी ऐलान किया. उन्होने ये भी कहा था कि कि पवन हंस जैसे बाकी PSU के विनिवेश की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT