Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टूंडला स्टेशन पर पिटाई-लड़कियों से बदसलूकी, प्रवासियों की आपबीती  

टूंडला स्टेशन पर पिटाई-लड़कियों से बदसलूकी, प्रवासियों की आपबीती  

क्विंट पीड़ितों तक पहुंचा और जाना आखिर प्रवासियों के साथ क्या हुआ

मोहम्मद सरताज आलम
भारत
Published:
क्विंट पीड़ितों तक पहुंचा और जाना आखिर प्रवासियों के साथ क्या हुआ
i
क्विंट पीड़ितों तक पहुंचा और जाना आखिर प्रवासियों के साथ क्या हुआ
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

दो महीने के इंतजार के बाद टूंडला के कुछ प्रवासी जब अपने शहर पहुंचे तो उन्हें अपनों का प्यार नहीं, लाठी की मार मिली. दिल्ली से करीब 67 लोग स्पेशल ट्रेन से यूपी के टूंडला स्टेशन पहुंचे थे. कोई दिल्ली में सिविल्स की तैयारी कर रहा था तो कोई फाइव स्टार होटल में काम. कुछ लड़कियां भी थीं जो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टमर केयर में काम करती हैं. इन लोगों का आरोप है कि जैसे ही ये लोग स्टेशन पर उतरे जीआरपी के लोगों ने लड़कियों के साथ गाली-गलौच की और कई लोगों पर लट्ठ बजाए. घटना 26 मई की है, और अखबारों में इस बारे में खबर भी छपी, क्विंट पीड़ितों तक पहुंचा और जाना कि आखिर उस दिन हुआ क्या था?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपने शहर पहुंचते ही मिलीं लाठियां

दिल्ली स्थित 5 स्टार होटल में कार्यरत गौरव यादव ने क्विंट को बताया कि - मैंने 12 अप्रैल को एक टिकट बुक किया था UPके पोर्टल पर, उसके बाद 24 मई को मैसेज आया कि "25 मई को सुबह 8 बजे स्क्रीनिंग के लिए कौटिल्य गवर्नमेंट सर्वोदय बल विद्यालय, चिराग इन्क्लेव, ग्रेटरव कैलाश नई दिल्ली पहुंचें." गौरव बताते हैं कि मैसेज में यह भी लिखा था कि "आपकी यात्रा 25 को रखी गई है, यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, कानपूर, फतेहपुर सिराथू में भी रुकेगी. उन स्टेशनों से बसों की सेवा उपलब्ध होगी. ट्रेन में खाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी, यह सभी सुविधा निःशुल्क होगी"

‘’जब स्पेशल ट्रेन नंबर 04012 टूंडला स्टेशन पर रुकी तो बड़ी तादाद में हम लोग स्टेशन पर उतरने लगे. हमें उतरता देख जीआरपी के जवानों ने हम लोगों को सख्ती से रोका और कहा आप इस स्टेशन पर नहीं रुक सकते. आपलोगों के उतरने की हमें जानकारी नहीं है. हमने अपने मोबाइल पर BW -DLRAIL से आए मैसेज को दिखाने की कोशिश की. लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी. वहां मौजूद जवानों ने हम पर लाठियां बरसा दीं.”
गौरव यादव, दिल्ली के फाइव स्टार होटल में कर्मचारी

लड़कियों के साथ बदसलूकी

इस ट्रेन में प्रियंका भी सवार थीं. वो भी टूंडला उतरीं, उनके साथ उनकी बहन भी थीं. प्रियंका का आरोप है कि इनके साथ जीआरपी ने गाली ग्लौच की.

“हम टूंडला स्टेशन पर ट्रेन से उतरे तो जीआरपी के जवानों ने गाली-गलौच के साथ लाठियां बरसा दीं. ये देख कर एक सज्जन गौरव यादव ने विरोध करते हुए रेलवे द्वारा भेजे गए मैसेज को देखने के लिए कहा. लेकिन मैसेज देखने के बजाय गौरव की जीआरपी ने पिटाई कर दी. मैंने वीडियो बनाने की कोशिश की तो GRP जवानों ने कहा- जो वीडियो बनाएगा उसके हाथ पैर तोड़ कर जेल में डाल दिया जायेगा.”
प्रियंका, IGI एयरपोर्ट पर कर्मचारी

प्रियंका बताती हैं कि काफी हुज्जत के बाद सारे लोगों को ढाई किलोमीटर दूर एक क्वॉरन्टीन सेंटर पैदल ले जाया गया, जहां पानी तक की सुविधा नहीं थी.

क्या है जीआरपी का जवाब

जब हमने जीआरपी से इन आरोपों के बारे में पूछा तो उसका कहना है कि उनके पास यात्रियों के पहुंचने की कोई सूचना थी, जब उन्होंने यात्रियों से उतरने से मना किया तो वो बदसलूकी पर उतर पाए. जीआरपी ने लाठियां चलाने से भी इंकार किया है.

“टूंडला स्टेशन पर ट्रेन की चेन पुलिंग की गई, इस पर हमने उन्हें ट्रेन में वापस जाने का आग्रह किया. वह नहीं माने तो हमने नियम तोड़ने पर कार्रवाई करने की बात कही. इस बात से बचने के लिए उन्होंने ड्रामा बनाया. रही बात लड़कियों की तो उनकी वजह से ही बाकी लोग ट्रेन से उतरे और अव्यवस्था फैल गई. हमने किसी को नहीं मारा.”
शिव कुमार, इंस्पेक्टर , जीआरपी

यात्रियों को मैसेज, GRP अंधेरे में-ये कैसे हुआ?

दोनों पक्षों की दलीलें आपने सुनीं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर ट्रेन को टूंडला में नहीं रुकना था तो यात्रियों को मैसेज कैसे मिल गया? सवाल ये भी है कि क्या रेलवे में ही तालमेल की कमी हुई कि जीआरपी को सूचना नहीं मिली. सवाल ये भी है कि अगर किसी गलतफहमी के कारण दो महीने से लॉकडाउन की मार झेल रहे कुछ प्रवासी यूपी पहुंच ही गए थे तो उन्हें लाठियां मिलनी चाहिए या मदद?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT