Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जीएसटी वसूली में 10,000 करोड़ की कमी, रिटर्न भरने वाले भी 15% घटे

जीएसटी वसूली में 10,000 करोड़ की कमी, रिटर्न भरने वाले भी 15% घटे

जीएसटी के स्लैब में बदलाव के चलते टैक्स कलेक्शन में आई यह कमी.

द क्विंट
भारत
Updated:
सितंबर में 92,000 करोड़ के मुकाबले सिर्फ 83,000 करोड़ की वसूली
i
सितंबर में 92,000 करोड़ के मुकाबले सिर्फ 83,000 करोड़ की वसूली
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

जीएसटी वसूली के मोर्चे पर सरकार को 10 हजार करोड़ रुपए का झटका लगा है. जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार है जब वसूली 90 हजार करोड़ रुपए से नीचे फिसल गई है.

सरकार के लिए ये फिक्र की बात हो सकती है. जानकारों का मानना है कि नवंबर की जीएसटी वसूली में भी कमी आ सकती है क्योंकि 10 नवंबर को सरकार ने जीएसटी में बड़े बदलाव किए हैं जिनका असर अगले रिटर्न में देखने को मिलेगा

आगे और कमी का खतरा

जीएसटी के तहत टैक्स कलेक्शन में आई यह कमी जीएसटी के स्लैब में बदलाव के चलते हुई है. इसके अलावा, 10 नवंबर को एक बार फिर GST काउंसिल की बैठक में 200 से ज्यादा चीजों पर टैक्स रेट को घटाने का फैसला किया गया.

अब सिर्फ 50 चीजों को 28 फीसदी टैक्स स्लैब में रखा गया है वहीं 13 चीजों को 18% स्लैब 12% स्लैब में लाया गया है. 8 चीजों को 12% स्लैब से 5% स्लैब में लाया गया है 6 चीजों पर टैक्स घटाकर जीरो कर दिया गया है.

जाहिर है अगला रिटर्न भी सरकार के लिए सिरदर्द रहने वाला है.

जीएसटी के अंतर्गत अब तक 95.9 लाख करदाता रजिस्टर हो चुके हैं. इनमें से 15.1 लाख कम्पोजिशन डीलर हैं, जिन्हें हर तिमाही रिटर्न फाइल करने होते हैं. अक्टूबर से 26 नवंबर तक 50.1 लाख जीएसटी रिटर्न फाइल हुए हैं.
वित्तमंत्रालय
(फोटो: iStock)

वसूली क्यों कम हुई

हालांकि वित्तमंत्रालय ने वसूली में कमी की वजह रिफंड को भी इसकी वजह बताया है. मंत्रालय का कहना है कि रिटर्न का मिलान करने की वजह से कमी आई है.

वसूली में कमी का ज्यादा असर केंद्र के खजाने पर ज्यादा पड़ेगा क्योंकि सीजीएसटी पर इसका असर ज्यादा होगा.

इसके अलावा रिटर्न भरने वालों की संख्या में भी करीब 15 परसेंट कमी आई है. अब तक हर महीने 58 से 60 लाख रिटर्न भरे जा रहे थे, जो इस बार घटकर 50 लाख ही रह गए हैं.

अब तक के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में 95,000 करोड़ रुपए की वसूली हुई थी. अगस्त में ये घटकर 91000 करोड़ रह गई. सितंबर में बढ़कर 92,150 करोड़ पहुंची. लेकिन अक्टूबर में भारी कमी के साथ सिर्फ 83 हजार करोड़ के आसपास ही रह गई.

राज्यों को 10,806 करोड़ रुपये का मुआवजा

वित्तमंत्रालय के मुताबिक अब तक लक्जरी और नुकसान वाले आइटम पर टैक्स (Sin Tax) से हुई वसूली के 10,806 करोड़ रुपए राज्य सरकारों को दिए जा चुके हैं. जबकि सितंबर और अक्टूबर में के मुआवजे के 13,695 करोड़ रुपए जल्द रिलीज कर दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों ने स्टेट GST के तहत अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर (27 नवंबर तक) 87,238 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के लिए राज्यों को 31,821 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. नवंबर में 13,882 करोड़ रुपए राज्यों को भुगतान के लिए जारी कर दिए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Nov 2017,11:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT