Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat Weather: गुजरात के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 20 की मौत, ऑरेंज अलर्ट

Gujarat Weather: गुजरात के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 20 की मौत, ऑरेंज अलर्ट

सूरत, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, तापी, भरूच और अमरेली जैसे जिलों में विशेष रूप से भारी वर्षा देखी गई, केवल 16 घंटों में 50 से 117 मिमी तक बारिश हुई.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Gujarat Weather: गुजरात के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 20 की मौत, ऑरेंज अलर्ट</p></div>
i

Gujarat Weather: गुजरात के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 20 की मौत, ऑरेंज अलर्ट

(फोटोः कैनवा)

advertisement

Gujrat: गुजरात में रविवार को तूफान और बेमौसम बारिश होने से काफी जानमाल का नुकसान हुआ है. कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 20 लोगों की मौत हो गई और फसलें बरबाद हो गईं हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक बारिश की वजह से करीब 40 जानवर भी मारे गए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर गुजराती में लिखा-

"गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने के कारण कई लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं इस आपदा में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के लिए अपूरणीय क्षति के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगे हुए हैं, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.''

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को बारिश कम होने की उम्मीद है, जबकि यह दक्षिण राजस्थान, गुजरात और सौराष्ट्र जिलों के कुछ हिस्सों बारिश की संभावना बनी हुई है.

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के आंकड़ों के अनुसार रविवार को गुजरात के 252 तालुकाओं में से 234 में बारिश दर्ज की गई. सूरत, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, तापी, भरूच और अमरेली जैसे जिलों में विशेष रूप से भारी वर्षा देखी गई, केवल 16 घंटों में 50 से 117 मिमी तक बारिश हुई.

आईएमडी (IMD) ने कहा कि एक चक्रवाती तुफान (Thunderstorms) उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर छाया हुआ है, जिसका प्रभाव सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है.

इसे लेकर IMD नें रविवार को चेतावनी भी जारी की थी और सभी को सुरक्षित रहने का निर्देश भी दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT