ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat: गरबा खेलते-खेलते हार्ट अटैक से 17 साल के लड़के की मौत, रोते हुए पिता ने की ये अपील

डॉक्टर के अनुसार, लड़के को तीन बार सीपीआर दिया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात (Gujarat) के कपडवंज खेड़ा जिले में नवरात्रि के छठे दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. गरबा खेलते समय हार्ट अटैक आने से एक 17 साल के लड़के की मौत हो (Teen suffers heart attack) गई. मौके पर मौजूद वॉलंटियर्स ने लड़के को सीपीआर दिया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जानकारी के अनुसार, 17 साल का वीर शाह कपडवंज खेड़ा जिले के गरबा ग्राउंड में गरबा खेल रहा था. इसी दौरान उसने चक्कर आने की शिकायत की और बेहोश हो गया. वहां पर मौजूद वॉलियंटर्स ने तुरंत लड़के को देखा और सीपीआर दिया गया.

एमडी मेडिसीन डॉ. आयुष पटेल ने मीडिया से बातचीत में बताया...

"हमने उसकी जांच की तो उसका धड़कन नहीं चल रही थी. उसे तीन बार सीपीआर दिया गया. हमने एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

इधर, वीर शाह की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. नवरात्रि को लेकर गांव में उत्सव का माहौल था, उसकी मौत से गांव में मातम पसर गया है. वीर के पिता रिपल शाह और मां नवरात्रि का उत्सव मना रहे थे, तभी उन्हें अपने बेटे की मरने की खबर मिली.

पिता ने की लोगों से अपील

सिसकियों के बीच गमगीन रिपल शाह ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा और कहा, "गरबा खेलने में सावधानी बरतें, बिना आराम किए इसे खेलना जारी न रखें. मैंने आज अपना बच्चा खो दिया है और चाहता हूं कि किसी और के साथ ऐसी घटना न हो."

इधर, डांडिया ग्राउंड के आयोजक ने वीर की मौत के बाद उसे श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट तक मौन रखा. वहीं, मैदान में आयोजित होने वाला गरबा स्थगित कर दिया गया. इसके अलावाकपडवंज शहर और आसपास के क्षेत्रों के सभी गरबा आयोजकों ने भी सभी निर्धारित उत्सव कार्यक्रमों को एक दिन के लिए गरबा रोक दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×