गुजरात: दलित RTI एक्टिविस्ट की घर में घुसकर हत्या

आरटीआई एक्टिविस्ट को पहले भी धमकी मिली थी जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 
i
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

गुजरात के भावनगर इलाके में एक दलित आरटीआई एक्टिविस्ट के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि आरटीआई एक्टिविस्ट को पहले भी धमकी मिली थी जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई थी.

भावनगर जिले के घोघा तालुका में 50 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता अमराभाई बोरिचा के परिजनों का आरोप है कि उनके घर के बाहर हमला किया गया. जिसके बाद वो जान बचाने के लिए घर के अंदर चले गए लेकिन बदमाशों ने उनके घर का गेट तोड़कर दिया और अंदर घुस आए. उनपर लोहे की पाइप, तलवार और भाले से हमला किया गया. जिसके बाद बोरिचा की मौत हो गई.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक धमकी मिलने के बाद, बोरिचा को पहले एसआरपी इकाई सुरक्षा दी गई थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया और फिर ग्राम रक्षक दल (जीआरडी) के जवानों को तैनात किया गया.

भावनगर रेंज के आईजी अशोक यादव के हवाले से अखबार लिखता है कि, “मैंने एससी / एसटी सेल के डीएसपी को जांच सौंप दी है और उनसे विस्तृत जांच करने को कहा है. हम परिवार और कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच कर रहे हैं.”

पुलिस उप अधीक्षक, एससी / एसटी सेल, डीवी कोडियार ने कहा,

“यह भी जांच का विषय है कि जीआरडी जवानों की सुरक्षा के बावजूद उन पर हमला कैसे किया गया.”

इस हमले में आरटीआई कार्यकर्ता की बेटी भी घायल हुई हैं. बोरिचा की बेटी निर्मला ने मीडियाकर्मियों को बताया, “पहले उन्होंने हम पर पत्थर फेंके, फिर मेरे पिता ने अपनी सुरक्षा के लिए घर के अंदर आ गए, लेकिन हमलावरों ने गेट को तोड़ दिया, अंदर घुस गए और मेरे पिता पर भाले, लोहे के पाइप और तलवार से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई.”

इंडियन एक्स्प्रेस ने निर्मला के एक वीडियो क्लिप के हवाले से लिखा है कि ये घटना मंगलवार को शाम 4:30  बजे हुई.

“जब मैं और मेरे पिता घर के बाहर खड़े थे, तब हमारे गांव के दरबार (क्षत्रिय) के लगभग 50 सदस्य हमारे घर के पास से डीजे बजाते हुए गुजरे. वे थोड़ी देर बाद लौट आए और हम पर पत्थर फेंकने लगे. हमारे पास पुलिस सुरक्षा है, फिर भी वे भाला, कुल्हाड़ी, पाइप और तलवार के साथ हमला करने में कामयाब रहे.”
निर्मला

निर्मला ने बताया कि उसके पिता पर साल 2013 में भी हमला हुआ था. इस दौरान उनके पिता का पैर टूट गया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT