Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gujarat: अहमदाबाद के अस्पताल में लगी आग, 125 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

Gujarat: अहमदाबाद के अस्पताल में लगी आग, 125 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

Ahmedabad Hospital Fire: आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>आग की प्रतिकात्मक तस्वीर</p></div>
i

आग की प्रतिकात्मक तस्वीर

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad Hospital Fire) में रविवार, 30 जुलाई की सुबह एक अस्पताल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. साहिबबाग इलाके में 10 मंजिला राजस्थान हॉस्पिटल में आग लगने के बाद आनन-फानन में 125 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 4.30 बजे लगी. डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर जयेश काडिया ने कहा कि अस्पताल में मरम्मत का काम चल रहा था, इसके चलते बेसमेंट में काफी सामान रखा हुआ था. आग दूसरे बेसमेंट में रखे सामान में लगी, इससे काफी धुंआ भर गया और आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगीं.

ये अस्पताल एक चैरिटेबल ट्रस्ट चलाता है. आग की सूचना के बाद दमकल की लगभग 2 दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

साहिबबाग थाने के इंस्पेक्टर एमडी चंपावत के अनुसार, आग लगने के बाद ऐहतियात के तौर पर 125 लोगों को बाहर निकाला गया और कोई हताहत नहीं हुआ है. अभी भी धुंआ निकल रहा है और आग किन कारणों से लगी इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT