उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी जिले में एक शोरूम में भीषण आग लगने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है. घटना 3 जुलाई देर शाम की है. आग ने सीपरी बाजार इलाके में स्थित तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम और एक स्पोर्ट्स स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लोग अंदर फंस गए. शोरूम के अंदर तीन लोग जिंदा जल गए और बाद में उनके शव को बरामद किया गया.
'आग लगने की वजह मालूम नहीं'
यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में सहायक प्रबंधक के रूप में काम करने वाली एक महिला को बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया. जलने के कारण इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने दमकल गाड़ियों के साथ मिलकर करीब 10 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. झांसी के जिला मजिस्ट्रेट, रवींद्र कुमार ने आग का कारण पता करने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.
शोरूम में फंसे 10 लोगों में से 7 लोगों को पहले बाहर निकाल लिया गया था, उम्मीद थी कि अब शोरूम में कोई नहीं है, लेकिन आग पर काबू होते-होते जब दमकल कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो अलग-अलग जगह से तीन शव बरामद किए गए.
जबकि दिन में निकाले गए 7 लोगों में से एक महिला की मौत हो चुकी थी, निकाले गए 3 लोगों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. आग पर काबू करने के लिए झांसी दमकल विभाग के अलावा सेना की मदद ली गई. इसके अलावा ललितपुर और जालौन जिले से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)