Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात सरकार को HC की फटकार- 'कोरोना पर सरकारी आंकड़ों में अंतर'

गुजरात सरकार को HC की फटकार- 'कोरोना पर सरकारी आंकड़ों में अंतर'

कोर्ट ने सरकार के वकील से पूछा कि रेमडेसिविर दवाई पर मौजूदा स्थिति को साफ करें.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

गुजरात हाईकोर्ट ने 15 अप्रैल को कहा कि 'अगर गुजरात सरकार ने पहले से सही कदम उठाए होते तो कोरोना वायरस की आज जो स्थिति बनी है उससे बचा जा सकता था.' इसके अलावा कोर्ट ने कोरोना के सरकारी आंकड़ों पर भी सवाल खड़ा किया है.

गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा- अगर राज्य ने जनहित याचिका दायर होने के पहले सही कदम उठाए होते. तो आज हालात बेहतर होते.

हालांकि एडवोकेट जनरल ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर पर्याप्त तैयारियां की हुई थीं.

चीफ जस्टिस ने कहा कि-

'आपके पास पूरा सरकारी तंत्र और संसाधन हैं, ताकि आप चीजों को सही तरीके से देख सकें. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. हमारे सुझावों को गंभीरता से लागू नहीं किया गया. लोग इसे बहुत हल्के में ले रहे हैं.'
विक्रम नाथ, चीफ जस्टिस, गुजरात हाईकोर्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाईकोर्ट के जज चीफ जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस भार्गव कारिया की बेंच कोर्ट के कोरोना की स्थितियों पर स्वतः संज्ञान सुनवाई की. चीफ जस्टिस ने कहा कि सरकार ने जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के आंकड़े दिए हैं और असल में जो आंकड़े हैं उनमें फर्क दिखाई देता है.

राज्य ने जो कोरोना पॉजिटिव लोगों का डेटा दिया है वो असल आंकड़ों से जुदा हैं
विक्रम नाथ, चीफ जस्टिस, गुजरात हाईकोर्ट

चीफ जस्टिस ने यहां तक कहा कि 'हाईकोर्ट की एकेडमी और ऑडिटोरियम हॉल का इस्तेमाल वकीलों और कोर्ट के स्टाफ को आइसोलेट करने में किया जा सकता है.' साथ ही चीफ जस्टिस ने बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट व्यवस्था बनाने के लिए कहा है.

रेमडेसिविर पर कोर्ट का सवाल

कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा कि रेमडेसिविर दवाई पर मौजूदा स्थिति को साफ करें. कोर्ट ने कहा कि- 'इसके इस्तेमाल के बारे में सही जानकारी नहीं थी. इस दवाई की कालाबाजारी हुई और करीब चार गुने दाम में इसे बेचा गया.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT