Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमर तक पानी, कंधे पर 2 बच्चों को बिठाकर 1.5 किमी चला सिपाही

कमर तक पानी, कंधे पर 2 बच्चों को बिठाकर 1.5 किमी चला सिपाही

मोरबी के कल्याणपुर गांव में पुलिस कॉन्स्टेबल ने की बच्चों की मदद 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब) 
i
null
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब) 

advertisement

बाढ़ प्रभावित गुजरात में पृथ्वीराज जडेजा नाम के एक पुलिसकर्मी ने दो बच्चों की जिस तरह मदद की, उसकी मुख्यमंत्री तक ने तारीफ की है. दरअसल जडेजा ने 2 बच्चों को अपने कंधे पर बिठाकर कमर तक आ रहे बाढ़ के पानी के बीच करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी तय की. जडेजा ने 10 अगस्त को मोरबी के कल्याणपुर गांव में यह काम किया.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्विटर पर इस मामले का वीडियो शेयर करते हुए जडेजा की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है- ''पुलिस कॉन्स्टेबल पृथ्वीराज जडेजा कड़ी मेहनत, सरकारी कर्मचारी की प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थिति में कर्तव्य निभाने वाले कई उदाहरणों में से एक हैं. उनकी प्रतिबद्धता की सराहना जरूर होनी चाहिए.''

गुजरात में भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर देखने को मिला है. राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 9 अगस्त की रात और 10 अगस्त को 19 लोगों की मौत हो गई. 

कई और राज्यों में भी बाढ़ का कहर जारी

केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के कई और राज्यों में भी भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है. केरल में बारिश जनित घटनाओं में 60 लोगों की मौत हो चुकी है. इस राज्य में 46,400 परिवारों के 1,65,519 लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 5 दिनों में 4 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पश्चिमी महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़ से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. इन जिलों में बारिश जनित घटनाओं में एक हफ्ते के दौरान 30 लोगों की मौत हुई है.

बात कर्नाटक की करें तो वहां बारिश से जुड़ी घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति को 45 सालों में सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Aug 2019,01:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT