Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका

अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर देखा जा रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर
i
केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर
(फोटो: PTI)

advertisement

केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. केरल में बारिश जनित घटनाओं में 111 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में इस तरह की घटनाओं में मौत की संख्या 65 तक पहुंच गई है.

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और अन्य राज्य के बाढ़ लाइव अपडेट

  • केरल में बाढ़ से अब तक 111 लोगों की मौत
  • कर्नाटक में 65 लोगों ने गंवाई जान
  • महाराष्ट्र में 54 लोगों की मौत का कारण बनी बाढ़
  • मध्य प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 70 लोगों की मौत

कोच्चि एयरपोर्ट 11 अगस्त तक बंद

कोच्चि एयरपोर्ट के रनवे एरिया में पानी भरने के बाद इस एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त, दोपहर 3 बजे तक सस्पेंड कर दिए गए हैं.

कोच्चि एयरपोर्ट 11 अगस्त तक बंद

कोच्चि एयरपोर्ट के रनवे एरिया में पानी भरने के बाद इस एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त, दोपहर 3 बजे तक सस्पेंड कर दिए गए हैं.

केरल में 22,165 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (KDSMA) के मुताबिक, राज्य में 22,165 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इन लोगों को 315 कैंपों में रखा गया है.

(फोटो: ANI)

केरल में आज सभी स्कूल बंद

केरल सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में 9 अगस्त को छुट्टी घोषित कर दी है.

केरल में भूस्खलन से 2 लोगों की मौत

केरल के मेप्पडी (वायनाड) में कल हुए भूस्खलन के बाद वहां से 2 शव मिले हैं.

महाराष्ट्र: सांगली में बुजुर्गों को रेस्क्यू करती NDRF टीम

कोझिकोड, केरल: बाढ़ के पानी में डूबीं अरीकोड की सड़कें

वायनाड में भूस्खलन: NDRF ने 54 और लोगों को किया रेस्क्यू

केरल के पुथुमाला (वायनाड) में हुए भूस्खलन के बाद NDRF ने 54 और लोगों को रेस्क्यू किया. अब तक करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

मेंगलुरु, कर्नाटक: 6 एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट्स के समय में हुआ बदलाव.

महाराष्ट्र: कोल्हापुर में NDRF टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कर्नाटक बाढ़: भारतीय एयरफोर्स का राहत ऑपरेशन

कर्नाटक: बेलगावी में भारतीय एयरफोर्स का राहत ऑपरेशन. रोग्गी, हलोली, उधागटी और गिरडल में 25 लोगों को किया गया रेस्क्यू. प्रभावित इलाकों में पीने के पानी के साथ गिराए गए 475 फूड पैकेट.

महाराष्ट्र: कोल्हापुर के किनी गांव में भारी बारिश के चलते 500 से ज्यादा यात्री फंसे हुए हैं.

केरल के इडावना में 4 लोगों की मौत

केरल: मल्लपुरम जिले के इडावना में आज एक घर ढहने से एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्य में बारिश संबंधी घटनाओं में लोगों की मौत की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

वायनाड भूस्खलन: NDRF ने आज 60 लोगों को किया रेस्क्यू

केरल: पुथुमाला (वायनाड) में कल हुए भूस्खलन के बाद NDRF ने आज 60 लोगों को रेस्क्यू किया है.

केरल बाढ़ पर राहुल गांधी ने पीएम से मांगी मदद

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केरल, खासकर वायनाड में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. प्रधानमंत्री ने उन्हें इस त्रासदी के प्रभावों को कम करने के लिए मदद का भरोसा दिलाया है.

केरल: भारतापुझा नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते पाटंबी ब्रिज से वाहनों का आवागमन रुका

(फोटो: ANI)

कर्नाटक: मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज किया मुधौल स्थित राहत कैंपों का दौरा.

(फोटो: ANI)

महाराष्ट्र के सांगली जिले में बाढ़ का कहर जारी

(फोटो: क्विंट हिंदी) 

कर्नाटक: मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने घाटप्रभा और मालाप्रभा नदी के पास वाले इलाकों का किया हवाई सर्वे.

(फोटो: ANI)

महाराष्ट्र के सांगली जिले का एक बाढ़ प्रभावित इलाका

(फोटो: क्विंट हिंदी) 

महाराष्ट्र: बाढ़ प्रभावित सांगली में NDRF ने बांटे फूड आइटम

सांगली जिले के भीलवाड़ी में NDRF ने बाढ़ प्रभावित लोगों को बिस्किट और खाने की दूसरी चीजें बांटीं.

मध्य प्रदेश: शाजापुर में भारी बारिश के बाद मकसी-गुना रेलवे अंडर-ब्रिज पर जलभराव

वायनाड भूस्खलन: 6 लोगों के शव मिले

केरल: मेप्पडी (वायनाड) में कल हुए भूस्खलन के बाद वहां से अब तक 6 शव मिल चुके हैं.

केरल के 9 जिलों में रेड अलर्ट: पिनराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट कर बताया, ''राज्य (केरल) के कई हिस्सों में भारी बारिश बढ़ी है. उत्तरी और मध्य केरल के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मध्य केरल के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है और 2 दक्षिणी जिलों में यलो अलर्ट है.''

छत्तीसगढ़: सुकमा के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी

महाराष्ट्र में बाढ़ के बीच सेना का बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र के रायगढ़, सांगली और कोल्हापुर में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र सरकार ने 'मदद' पर रखी शर्त

महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि सरकार की तरफ से मुआवजा उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जिनके घरों में दो दिन से ज्यादा तक बाढ़ का पानी भरा रहा हो. ऐसे घरों को सरकार की तरफ से 10 किलो गेहूं और चावल दिया जाएगा.

महाराष्ट्र के सांगली जिले में लोगों को बाहर निकालती NDRF की टीम

कर्नाटक: भारी बारिश से शिवमोगा और चित्रादुर्गा में बाढ़ के हालात

उत्तराखंड: खतरे के निशान से बस 10 सेंटीमीटर नीचे बह रही है गंगा नदी

उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से बस 10 सेंटीमीटर नीचे बह रही है

पुणे में बाढ़ से 29 लोगों की मौत, 6 लापता

मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट में गिरी बिल्डिंग, 1 की मौत

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट में एक बिल्डिंग गिरने से एक की मौत हो गई है. मुंबई मिरर के मुताबिक, लोगों को मलबे से बाहर निकालने का काम जारी है.

केरल में भारी बारिश से 19 ट्रेनें हुईं रद्द

केरल में भारी बारिश से 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी रविवार, 11 अगस्त की दोपहर तक के लिए बंद कर दिया गया है.

NDRF की टीम ने 10,000 लोगों को किया रेस्क्यू

एनडीआरएफ की टीमों ने महाराष्ट्र के सांगली से 8,000 और कोल्हापुर से 2,000 लोगों को रेस्क्यू किया. महाराष्ट्र के कई इलाकों बाढ़ आई हुई है.

महाराष्ट्र में बाढ़ ने मचाई तबाही, लाखों लोग प्रभावित

केरल: वायनाड के कलपेट्टा में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति

(फोटो: PTI)

बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा, ''उत्तरी कर्नाटक जा रही हूं. बाढ़ से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है.''

महाराष्ट्र: कोल्हापुर के पास शिरोली गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं नेवी की 14 टीम.

(फोटो: ANI)

इस मॉनसून के दौरान केरल में 42 लोगों की मौत

केरल: कोट्टयम में लगातार बारिश के चलते बाढ़ का कहर. इस मॉनसून के दौरान बारिश जनित घटनाओं में केरल में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है.

मलप्पुरम भूस्खलन: खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित

केरल: मलप्पुरम के कवलप्परा में 8 अगस्त को हुए भूस्खलन के बाद 30 लोगों के लापता होने की आशंका है. रेक्स्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं, हालांकि खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है.

यूएई ने केरल में बाढ़ के मद्देनजर यात्रा परामर्श किया जारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल में मौजूद या वहां जाने के इच्छुक अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करके उन्हें भारी बारिश के मद्देनजर सावधानी बरतने को कहा है.

केरल: बाढ़ प्रभावित वायनाड में सेना ने एक नवजात को किया रेस्क्यू

(फोटो: ANI)

केरल: बाढ़ प्रभावित वायनाड में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन

केरल: बारिश जनित घटनाओं में 42 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों ने बताया- केरल में बाढ़ और भूस्खलन सहित बारिश जनित घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या 42 तक पहुंच गई है. इस बीच 1 लाख से ज्यादा लोगों को राहत केंद्रों में भेजा गया है.

केरल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल अपने (बाढ़ प्रभावित) संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे.

(फोटो: @RGWayanadOffice/ट्विटर)

केरल के वायनाड में बाढ़ का कहर जारी

केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद लगातार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

मेंगलुरु, कर्नाटक: नेत्रवती नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते कई इलाकों में आई बाढ़

केरल में आज रद्द हुईं 19 ट्रेन

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ के चलते शनिवार को 19 ट्रेन रद्द हो गईं.

कर्नाटक: करवाड़ के पास हुए भूस्खलन की वजह से सभी कोंकण रेलवे ट्रेन रद्द

गुजरात के मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ के हालात पर की बैठक

गांधीनगर, गुजरात: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में बाढ़ के हालात को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

(फोटो: ANI)

कर्नाटक: बारिश जनित घटनाओं में 24 लोगों की मौत

कर्नाटक में बारिश जनित घटनाओं में 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोग लापता हैं. इस त्रासदी से 17 जिले प्रभावित हुए हैं. 2.43 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

महाराष्ट्र: सांगली में बाढ़ प्रभावित लोगों को NDRF ने मुहैया कराई राहत सामग्री

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर और सांगली के बाढ़ पीड़ित इलाकों का किया दौरा

गुजरात के कई इलाकों में बारिश

वडोदरा में भारी बारिश से लोग बेहाल

महाराष्ट्र: कोल्हापुर जिले में बाढ़ के पानी में डूबा ट्रक

(फोटो: ANI)

केरल में अलर्ट जारी

केरल में मौसम विभाग ने आज आठ जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 11 अगस्त के लिए राज्य के 3 जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कोच्चि एयरपोर्ट तैयार

कोच्चि एयरपोर्ट तैयार है. 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे से यहां उड़ान शुरू हो जाएगी. एयरलाइंस को निर्देश दिया गया है कि वह उसी अनुसार ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करें.

महाराष्ट्र: राहत सामग्री के पैकेट पर नेताओं की तस्वीर, मुख्यमंत्री फड़णवीस ने दी सफाई

महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के पैकेट पर नेताओं की तस्वीर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सफाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा, सीएम और अन्य नेताओं के स्टीकर बाढ़ राहत सामग्री पर लगाए गए थे. किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए, यह सरकार का काम है. किसी भी राजनीतिक दल या नेता की तस्वीर की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए.

कर्नाटक: बादामी में बचाव अभियान चलाते सुरक्षा बल

(फोटो: ANI)

कर्नाटक बाढ़ : 6000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

कर्नाटक सरकार ने राज्य में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से 6000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है. राज्य में बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि यह 45 सालों में ‘‘सबसे बड़ी आपदा’’ है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र से राहत के तौर पर 3000 करोड़ रुपये मांगे हैं.

कर्नाटक: मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने राज्य में बाढ़ से मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

कांग्रेस ने महाराष्ट्र सीएम से बाढ़ पीड़ितों को नकदी में राहत राशि प्रदान करने का आग्रह किया

कांग्रेस ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को लेटर लिखकर बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि बैंक खातों में ट्रांसफर न करने उन्हें नकद देने का आग्रह किया है क्योंकि पीड़ितों ने अपने जरूरी बैंक दस्तावेज खो दिए हैं. कांग्रेस ने ये भी कहा कि राज्य के कई वित्तीय संस्थान पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण काम नहीं कर रहे हैं.

बाढ़ से बेहाल कर्नाटक, अधिकांश नदियां उफान पर

ईस्ट कोस्ट रेलवे: रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट

कर्नाटक में बाढ़ से अबतक 30 लोगों की मौत

कर्नाटक: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेलगाम जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(फोटो: PTI)

महाराष्ट्र बाढ़: चार लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

महाराष्ट्र में बाढ़ग्रस्त इलाकों से अब तक चार लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सांगली और कोल्हापुर जिलों में बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार समूचे राज्य में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 4,24,333 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ से राज्य में 69 ‘तालुकाओं’ में 761 गांव प्रभावित हुए हैं.

केरल के दो दिन का दौरा करेंगे राहुल, बाढ़ की स्थिति का लेंगे जायजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में बाढ़ की स्थिति और राहत कार्य का जायजा लेने के लिए रविवार को दो दिनों के दौरे पर केरल का दौरा करेंगे.

राहुल गांधी के केरल दौरे का प्लान (11 अगस्त)

  • दोपहर 2 बजे करीपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • इसके बाद निलाम्बुर कोटक रिलीफ कैंप जाएंगे
  • मेम्बड में MEMS रिलीफ कैंप
  • एडवान्नापारा
  • मलप्पुरम कलेक्ट्रेटट में समीक्षा बैठक
  • कालीकट गेस्ट हाउस में रुकेंगे

राहुल गांधी के केरल दौरे का प्लान (12 अगस्त)

  • सुबह 10 बजे कलपेट्टा वायनाड
  • बाढ़ से ग्रसित एरिया का दौरा
  • कलेक्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक

बीमा कंपनियों को कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का निर्देश

कर्नाटक के बेलागावी और बागलकोट जिलों का हवाई जहाज से सर्वे करने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा कंपनियों को क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों और चुने गए प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया जायेगा कि वह किसानों के लिए मुआवजे को अंतिम रूप दें. इस संबंध में सर्वे करने और दूसरी औपचारिकताओं को बाद में पूरा किया जा सकता है.

आज बेलगावी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के बेलगावी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे.

(फोटो: ANI)

बाढ़, भूस्खलन और रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने के चलते केरल में ट्रेन सेवाओं को लेकर किए गए ये बदलाव

गुजरात: भारतीय वायु सेना ने बाढ़ प्रभावित जामनगर से एक लड़की को इस तरह किया रेस्क्यू

महाराष्ट्र: बाढ़ प्रभावित सांगली जिले में NDRF का राहत और बचाव अभियान

महाराष्ट्र: कोल्हापुर जिले के शिरोली गांव में घटा बाढ़ का पानी, राहत अभियान जारी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केरल में अब तक 60 लोगों की मौत: विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में अब तक (बारिश से जुड़ी घटनाओं में) 60 लोगों की मौत हो चुकी है.

(फोटो: ANI)

वायनाड में राहत केंद्रों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''अगले कुछ दिन मैं अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड में रहूंगा, जो बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. मैं वायनाड में राहत केंद्रों का दौरा करूंगा, जिला और राज्य के अधिकारियों के साथ राहत के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करूंगा.''

कर्नाटक: होसनगरा में भारी बारिश जारी, चक्र बांध और सावेहकलू रिजर्वोयर में किनारे तक भरा पानी.

केरल: कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिर शुरू हुए फ्लाइट ऑपरेशन.

कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू हो चुके हैं. बता दें कि रनवे पर पानी भरने के बाद इन ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया गया था.

(फोटो: ANI)

कर्नाटक: IAF ने नारायणपुर बांध के पास फंसे 6 लोगों को रेस्क्यू किया

इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने बताया, ''Mi-17 ने कर्नाटक के रायचूर जिले में नारायणपुर बांध के पास फंसे 6 लोगों को रेस्क्यू किया. हेलिकॉप्टर में IAF मेडिकल ऑफिसर ने एक गर्भवती महिला की देखभाल की, जिसे लैंडिंग के बाद अस्पताल पहुंचा दिया गया.''

(फोटो: PTI)

महाराष्ट्र: सांगली जिले में RSS ने लगाया राहत शिविर, लोगों को बांटे खाने के पैकेट

कर्नाटक: बाढ़ से मरने वालों की तादाद 31 हुई

कर्नाटक में बारिश से संबंधित घटनाओं में चार और लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 31 पर पहुंच गई है और राज्य में बाढ़ की स्थिति रविवार को भी गंभीर बनी हुई है.

एक आधिकारिक ने बताया, 3.14 लाख लोगों को दूसरे स्थानों में ले जाया गया है और उनमें से 2.18 लाख लोग 924 राहत शिविरों में रह रहे हैं.

बाढ़ ग्रस्त राज्यों में राहत सामग्री भेजने पर नहीं लगेगा माल भाड़ा

भारतीय रेलवे ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में राहत सामग्री भेजने पर माल भाड़ा नहीं लेने की घोषणा की है. रेलवे बोर्ड के उप निदेशक (ट्रैफिक कमर्शियल) महेंद्र सिंह ने बताया कि देश भर के सभी सरकारी संगठन इन राज्यों में राहत सामग्री मालगाड़ी और पार्सल वैन में निशुल्क बुक कर सकते हैं.

कर्नाटक: गृहमंत्री अमित शाह ने बेलगावी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

(फोटो: ANI)

केरल में बारिश का कहर जारी

केरल में मूसलाधार बारिश का कहर अब भी जारी है. बाढ़, भूस्खलन और बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.

कोझिकोड और अलप्पुझा जिले से रविवार सुबह एक-एक शव बरामद किए गए, यहां पिछले हफ्ते से मूसलाधार बारिश जारी है.

सेना, नौसेना ने बाढ़ प्रभावित राज्यों में बचाव अभियान तेज किया

बारिश के बाद आई बाढ़ से प्रभावित महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में फंसे हजारों लोगों को बचाने के लिए अपने बचाव अभियान को और तेज कर दिया है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कई जिलों में नदियां अपने किनारों को तोड़कर बह रही हैं, जलाशय खतरे के निशान को पार कर गए हैं और भूस्खलन हो रहे हैं.

इन चार राज्यों में लगातार बारिश और बाढ़ से कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी भारी बारिश हुई है.

बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने वायनाड पहुंचे राहुल गांधी

(फोटो: ANI)

राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों से मुलाकात की

कर्नाटक: बाढ़ से मरने वालों की संख्या 40 पहुंची

(फोटो: क्विंट हिंदी)

वायुसेना ने गुजरात के भुज में बाढ़ में फंसे 125 लोगों का किया रेस्क्यू

भारतीय वायु सेना (IAF) के हेलीकॉप्टर ने गुजरात के भुज में बाढ़ में फंसे 125 लोगों का रेस्क्यू किया. ये लोग सड़क के दोनों ओर से बह रहे बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे.

केरल: बाढ़ में अब तक 67 मरे, शिविरों में 2 लाख से अधिक लोग

केरल में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई और इसके कारण मृतकों की संख्या 67 तक पहुंच गई है. वहीं 2.54 लाख लोगों को राहत शिविरों में विस्थापित होना पड़ा है. कोल्लम को छोड़कर राज्य के सभी 14 जिलों में 1,600 से ज्यादा राहत शिविरों में लोग शरण लिए हुए हैं. मलप्पुरम में सबसे ज्यादा 54 हजार लोग शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

केरल: राहुल गांधी ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए मलप्पुरम में कलक्ट्रेट ऑफिस में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की

(फोटो: ANI)

कर्नाटक में बाढ़ से 40 लोगों की मौत, 14 लापता

कर्नाटक में बाढ़ी की वजह से लाखों लोग बेघर

राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों के लिए मांगी मदद

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए लोगों से सहयोग मांगा है, राहुल ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वायनाड के लोगों को जरूरत के सामान डोनेट कर उनकी मदद करें

बाढ़ से सड़कें बनी तालाब

राहुल गांधी ने वायनाड के कैंप में जाकर लोगों से मुलाकात की

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. राहुल गांधी ने सोमवार को थिरुवमपदी में एक राहत शिविर को संबोधित करते हुए कहा, "संकट की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं. मैं न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से, बल्कि सभी से अपील करता हूं कि वे आप लोगों की पीड़ा को कम करने में अपना योगदान दें. आपको अपने भविष्य को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके जीवन को दोबारा सामान्य बनाने में मदद करेंगे.

कोल्हापुर में भी बाढ़ से लोग बेहाल

बेलतानगडी में येदियुरप्पा ने किया मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बेलतानगडी में कहा, ''जिले में 5 पुल और 300 मकानों को या तो नुकसान पहुंचा है या वो पूरी तरह तबाह हो गए हैं. प्रभावित परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. पीड़ितो को 10,000 रुपये की आपात राहत मदद दी जाएगी.''

(फोटो: ANI)

वायनाड डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से मिले राहुल गांधी

केरल: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा के लिए वायनाड डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से मिले.

(फोटो: ANI)

4 बाढ़ प्रभावित राज्यों में सेना के 3000 जवान लगाए गए

डिफेंस PRO: 4 बाढ़ प्रभावित राज्यों के 15 जिलों में राहत और बचाव अभियान के लिए सेना के 3000 जवानों को लगाया गया है

केरल के सीएम ने लिया बाढ़ से बेहाल इलाकों का दौरा

8 से 12 अगस्त के बीच केरल के 14 इलाकों में करीब 85 लोगों की मौत, 53 लापता

महाराष्ट्र में बाढ़ से अब तक 43 लोगों की मौत, 3 लोग लापता

राहत कैंपों में राहत सामग्री बांटने का काम जारी

कनार्टक के सीएम बीएस येदुरप्पा ने की गृहमंत्री से बात

कनार्टक के सीएम बीएस येदुरप्पा ने कहा कि राज्य में बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. करीब 50 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.

राहुल गांधी ने आज भी वायनाड में राहत कैंप में जाकर लोगों से की मुलाकात

बाढ़ से बेहाल महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से 4 लाख लोग राहत कैंप में रहने को मजबूर हैं और बीजेपी कार्यकर्ता उन महिलाओं से सीएम देवेंद्र फड़णवीस के लिए राखीं खरीदने को कह रही है, जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है. कांग्रेस ने भी बीजेपी के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि लोग बाढ़ से बेहाल हैं और बीजेपी को ऐसे मौके पर भी राजनीति सूझ रही है.

(फोटो: ट्टिटर)

केरल के एक कपड़ा कारोबारी ने ईद के लिए सेल पर बेचने के लिए रखे कपड़ों को बाढ़ पीडितों को दान किया

महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 6 हजार 800 करोड़ की मदद मांगी. कोल्हापुर , सांगली सातारा के लिए 4 हजार 700 करोड़ की और नासिक, कोंकण और बाकी जगह के नुकसान के लिए 2 हजार 105 करोड़ की मांग की है. मंत्री परिषद की बैठक के बाद ये जानकारी की गई है

बाढ़: महाराष्ट्र सीएम और मंत्री दान करेंगे एक महीने की सैलेरी

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया, सीएम देवेंद्र फड़नवीस और राज्य मंत्रिमंडल के मंत्री मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी एक महीने की सैलेरी दान करेंगे. इस बीच औरंगाबाद जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया है.

(फोटो: ANI)

NCP ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख दान दिए

(फोटो: क्विंट हिंदी)

महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ पीड़ितों को मेडिकल सर्विस देती NDRF की टीम

(फोटो: ANI)

कर्नाटक CM का महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पर महाराष्ट्र कांग्रेस ने उठाए सवाल

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा का महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने सवाल खड़े किए हैं.

दरसल रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इसी दौरे में कोल्हापुर और सांगली के हालात का भी हवाई सर्वे किया. कांग्रेस ने कहा, "सरकार साफ करे कि दूसरे राज्य के सीएम क्यों महाराष्ट्र के दौरे पर आए. क्या सीएम फड़नवीस को जानबूझकर दूर रखा गया? या कोई और कारण था? अमित शाह का ससुराल है कोल्हापुर ऐसे में अगर वो दौरा कर ही रहे थे को जमीन पर उतरकर स्थिति देखते तो पता चलता और लोगों की प्रतिक्रिया भी ले सकते थे."

केरल: भारी बारिश के बाद कोच्चि में सड़कों पर भरा पानी

केरल में बाढ़ से अब तक 91 लोगों की मौत, 59 लापता

केरल में बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 91 हो गयी, वहीं मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों में ‘‘भारी बारिश’’ का अनुमान जताया है. हालांकि बाढ़ प्रभावित कर्नाटक और गुजरात में स्थिति में सुधार हो रहा है जिससे अधिकारी बचाव अभियान को तेजी से कर पा रहे हैं.

ओडिशा में भारी बारिश, बाढ़ से 8 की मौत

ओडिशा में भारी बारिश और बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई. विशेष राहत आयुक्त बिश्नुपदा सेठी के अनुसार, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में ये मौतें हुई हैं

सेठी ने कहा कि ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 100 मिमी. से ज्यादा औसत बारिश दर्ज की गई है, जिसमें कालाहांडी जिले के करलामुंडा ब्लॉक में अधिकतम 608 मिमी. बारिश दर्ज की गई.

महाराष्ट्र: बाढ़ प्रभावित कोल्हापुर के हसुर गांव में जनजीवन सामान्य हो रहा है

केरल के दो जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

केरल के मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बाढ़: पुणे में मरने वालों की संख्या 48, तीन अभी भी लापता

महाराष्ट्र में पुणे के सभी पांच जिलों (सांगली, कोल्हापुर, सतारा, पुणे और सोलापुर) में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई, 3 लोग अभी भी लापता हैं.

मध्यप्रदेश के मंदसौर में भी बारिश से बेहाल लोग

छत्तीसगढ़ में बाढ़ ने मचाई तबाही, स्कूल बंद

महाराष्ट्र में बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द.

केरल के सीएम ने कहा है कि सरकार लोगों को राहत पहुंचाने का पूरा काम कर रही है.

केरल में अबतक 95 लोगों की मौत

केरल के सीएम ने बाढ़ में अपनी जान गंवानेवाले लोगों के परिवारवालों को 4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.

ओडिशा: प्रशासन ने संबलपुर के हीराकुंड बांध से पानी छोड़ा

कर्नाटक में बाढ़ संबंधी घटनाओं में 61 लोगों की मौत

कर्नाटक स्टेट नैचुरल डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर (KSNDMC) ने बताया, ''कर्नाटक के 22 जिलों में बाढ़ संबंधी घटनाओं में 14 अगस्त तक 61 लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 लोग लापता हैं.''

(फोटो: ANI)

राजस्थान के सीकर में आई बाढ़

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने लिया बाढ़ पीड़ित इलाकों का जायजा

(फोटो: ANI)

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने गोदावरी से सटे जिलों का एरियल सर्वे किया.

कर्नाटक में शनिवार को भारी बारिश की संभावना

कर्नाटक के कुछ तटीय इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, रामनगर, बैंगलोर, मैसूरु, मंड्या, कोलार समेत कुछ जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है.

ओडिशा: धर्मेंद्र प्रधान ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के बलांगिर जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने बलांगीर के कई वरिष्ठ जिला अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

हिमाचल प्रदेश: मनाली में भारी बारिश के बाद व्यास नदी का जल स्तर बढ़ा

(फोटो: ANI)

बिहार में सामान्य से कम बारिश, सूखे की आशंका

बिहार के कई जिलों में सूखे की आशंका बढ़ गई है. हालात ये हैं कि 15 अगस्त तक राज्य के 38 जिलों में से 24 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिससे धान जैसी प्रमुख फसल की रोपनी अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है.

कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के बेगूसराय जिले में अब तक 59 फीसदी से कम बारिश हुई है, जबकि अरवल में 48 फीसदी, शेखपुरा में 40 फीसदी, पटना में 38 फीसदी, गया और बांका में 33 और औरंगाबाद में अब तक सामान्य से 29 फीसदी कम बारिश हुई है.

उत्तर प्रदेश में गंगा-यमुना उफान पर, लोग परेशान

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने के चलते गंगा और यमुना नदियां उफान पर है. प्रदेश के कई स्थानों पर दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है. कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं.

प्रयागराज, मथुरा, आगरा में यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने चेतावनी जारी की है और कहा है कि लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. वहीं वाराणसी और गाजीपुर के आस-पास के क्षेत्रों में गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं.

आंध्र प्रदेश में 87 गांव बाढ़ की चपेट में, मरने वालों की संख्या दो हुई

कृष्णा नदी में आई बाढ़ का प्रकोप कम होने के बावजूद आंध्र प्रदेश के कृष्णा और गुंटूर जिलों में कई गांव और सैकड़ों एकड़ खेत अभी भी जलमग्न हैं. 11 साल की एक बच्ची की मौत के साथ ही राज्य में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या दो हो गयी.

बाढ़ के कारण चंद्रबाबू नायडू को घर खाली करने का नोटिस

आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने बाढ़ की भयावह स्थिति के मद्देनजर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को कृष्णा नदी के तट पर स्थित घर को खाली करने के लिए नोटिस दिया. कृष्णा नदी के बढ़ते पानी के कारण इसके किनारे के घरों में पानी घुसने की आशंका के साथ है. राजस्व अधिकारियों ने निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है. अधिकारियों ने कहा कि जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए 32 घरों को नोटिस दिए गए.

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले के भुंतर में घरों में भरा बाढ़ का पानी

(फोटो: ANI)

बंगाल में बारिश से ट्रेन, उड़ान सेवा प्रभावित, 3 घायल

दक्षिण बंगाल और कोलकाता में मॉनसून की भारी बारिश की वजह से उड़ान और ट्रेन सेवा प्रभावित हुई, इस दौरान दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए. उत्तर कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में सड़क पर जलजमाव से एक मिनी ट्रक एक कंटेनर से जा टकराई, जिससे दो लोग घायल हो गए.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से सुबह पांच बजे से 11.45 बजे तक यहां से उड़ान भरने वाले 24 विमानों में देरी हुई, वहीं आने वाली 14 उड़ानों में देगी हुई. एक उड़ान को रद्द कर दिया गया.

उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश

उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. पंजाब में भाखड़ा बांध से एक्स्ट्रा पानी छोड़े जाने के चलते चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में शनिवार को यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी के स्तर के करीब पहुंच गया.

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जम्मू क्षेत्र के कठुआ और सांबा जिले अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हैं. अचानक आई बाढ़ में जम्मू में एक 47 साल का व्यक्ति बह गया जबकि कठुआ और सांबा जिलों में 15 लोगों को बचा लिया गया.

हिमाचल प्रदेश: चंबा में मूसलाधार बारिश से टूटी सड़क

अगले 24 घंटों में कर्नाटक में हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कर्नाटक के तटीय इलाकों और अंदरूनी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. कर्नाटक के बेंगलुरू, मैसूर, कोलर, हसन समेत कई इलाकों में बरस सकते हैं बादल.

शिमला में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर, शिमला की ओर से आदेश जारी किया गया है कि भारी बारिश के मद्देनजर, 19 अगस्त को शिमला जिले में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाएगा.

कुल्लू में सोमवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश

जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर, कुल्लू ने क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के चलते जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी शिक्षण संस्थानों को सोमवार 19 अगस्त को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों, खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

उत्तराखंड में उत्तरकाशी-देहरादून हाइवे भूस्खलन के कारण बंद

यमुना का जल-स्तर बढ़ा

हरियाणा के यमुना नगर में हथनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी में जल-स्तर बढ़ गया है.

अगले तीन घंटों में यूपी के कई जिलों में बारिश की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, गोंडा, गोरखपुर, सोनभद्र जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान बारिश / गरज और बिजली गिरने की संभावना है.

उत्तरकाशी के सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी कल बंद रहेंगे

उत्तराखंड में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सोमवार,19 अगस्त को उत्तरकाशी के सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी की घोषणा की है.

नड्डा ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, "हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब समेत देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश एवं बाढ़ की त्रासदी से भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल में कई लोगों की जान भी इस त्रासदी में चली गयी है. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. बाढ़ पीड़ित राज्यों के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में लगने की अपील करता हूं."

हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले से करीब 150 पर्यटक बचाए गए

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के छोटा दारा, छतरू और ग्रम्फू इलाकों से विदेशियों सहित लगभग 150 पर्यटकों को बचाया गया, आज ग्रम्फू में लगातार बारिश के कारण एक सड़क बह गई.

(फोटो: ANI)

हिमाचल के केलांग और सिस्सू में 400 पर्यटक सड़क के बीच फंसे

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के मुताबिक, भूस्खलन के कारण हिमाचल के केलांग और सिस्सू में लगभग 400 पर्यटक अभी भी सड़क के बीच फंसे हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से इलाके की सड़कें बह गई हैं. सड़कों को दोबारा बनाने का काम चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Aug 2019,09:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT