Home News India हेलमेट से लेकर सीट बेल्ट तक गुजरात सरकार ने कम किए ट्रैफिक फाइन
हेलमेट से लेकर सीट बेल्ट तक गुजरात सरकार ने कम किए ट्रैफिक फाइन
गुजरात में अभी भी चालान पुराने चालानों से 10 गुना ज्यादा ही है- गुजरात सरकार
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
गुजरात में अभी भी चालान पुराने चालानों से 10 गुना ज्यादा ही है- गुजरात सरकार
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
गुजरात सरकार ने मंगलवार को चालानों को कम करने का फैसला किया है. 1 सितंबर को देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया था जिसके बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर जो चालान काटे जाते थे उनके दाम बढ़ा दिए गए थे. हालांकि, कुछ राज्यों में इसे लागू नहीं किया गया था दलील ये दी गई थी कि लोग अभी इन बढ़े हुए चालानों के लिए तैयार नहीं है.
हेलमेट न होने पर 1000 की जगह 500 का चालान
नए चालानों के मुताबिक,
बिना हेलमेट पहने कोई पकड़ा जाता है तो उसके लिए 1000 की जगह 500 का चालान काटा जाएगा. कार चालक अगर बिना सीट बेल्ट लगाए पकड़े जाते हैं तो उनका भी 500 का चालान कटेगा
बिना लाइसेंस के अगर को दुपहिया वाहन वाला पकड़ा गया तो उसका 2 हजार का चालान कटेगा जो पहले 5000 किया गया था
कार चालक अगर बिना लाइसेंस के पकड़ा जाता है तो उसका 3 हजार का चालान कटेगा
बाइक पर स्टंट करने वालों के लिए पहली बार पकड़े जाने पर 5,000 और दूसरी बार 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
गुजरात सरकार के मुताबिक ऐसा करने से वो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का साथ नहीं दे रहे हैं. अभी भी जो चालान घटाए गए हैं वो पुराने चालानों के मुकाबले 10 गुना ज्यादा है.
1 सितंबर से लागू हुए नए चालानों के बाद से खबरों में अजीबोगरीब चालानों की खबरे आ रहीं थी. कहीं 52 हजार का चालान कटा तो कहीं वाहन की कीमत से ज्यादा का चालान कटा. एक शख्स ने तो चालान देखकर अपनी मोटरसाइकिल को ही आग के हवाले कर दिया था. चालान के नए नियम लागू होने के 4 दिन में ही ओडीशा में 88.9 लाख रुपये के चालान काटे गए और हरियाणा में 52.32 लाख रुपये के चालान काटे गए.