Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणाः पैरोल पर बाहर आये राम रहीम के सत्संग में शामिल हुईं BJP की मेयर

हरियाणाः पैरोल पर बाहर आये राम रहीम के सत्संग में शामिल हुईं BJP की मेयर

सत्संग के दौरान जिला पंचायती चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों ने भी आशीर्वाद लिया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>  डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम</p></div>
i

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम

(फोटो: द क्विंट)

advertisement

जेल से पैरोल पर बाहर आए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim Singh) ने उत्तर प्रदेश से ऑनलाइन सत्संग किया. जो चर्चा का विषय बन गया है. इस सत्संग को करनाल जिले में साध संगत ने इकट्ठे होकर सुना. इस दौरान जिले के पंचायती चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों ने भी आशीर्वाद लिया.

यही नहीं सत्संग में बीजेपी (BJP) के बड़े नेता भी शामिल हुए. इनमें नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी गुरमीत राम रहीम के संबोधन में अपनी हाजिरी लगाई.

बीजेपी नेताओं का मर्डर और रेप के मामले में सजा काट रहे राम रहीम के सामने नतमस्तक होना, चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही चुनावों में फायदा लेने के लिए राम रहीम को पैरोल देना चर्चा में है. हालांकि इस बात पर बीजेपी नेताओं ने कनेक्शन ना होने के बयान दिए हैं.

मामले पर सीनियर डिप्टी मेयर नवीन कुमार ने कहा कि,

"बाबा जी का सत्संग था. उन्हें साध संगत ने सत्संग में बुलाया था. यूपी से ऑनलाइन सत्संग किया गया. बुलावे पर पहुंच कर संगत के साथ मिलना जुलना हुआ. मेरे वार्ड के काफी लोग बाबा के साथ जुड़े हुए हैं. उनका कार्यक्रम था. हम सामाजिक नाते से कार्यक्रम में पहुंचे. इसमें भारतीय जनता पार्टी और चुनाव का कोई संबंध नहीं है."
नवीन कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर

डिप्टी मेयर नवीन ने आगे कहा कि, "करनाल का बड़ा सत्संग था. जिस जिस को सत्संग के बारे में सूचना मिली, वह वहां पर पहुंच गए" चुनाव में जीतने के लिए राम रहीम का आशीर्वाद लेने के सवाल पर नवीन ने कहा कि, "जनता ने उन्हें अपने वार्ड से चुना है. जनता ही इस चीज का फैसला करती है. जनता का आशीर्वाद होना जरूरी है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैसेज मिलने के बाद मेयर रेणु बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश, बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष समेत काफी लोग पहुंचे हुए थे. वहां पर करनाल की तरफ से चुनाव लड़ने वाले भी काफी लोग पहुंचे हुए थे. करनाल की तरफ से मेयर रेणु बाला गुप्ता ने बाबा को करनाल में आने का न्योता दिया.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आरोपी गुरमीत राम रहीम की पैरोल और ऑनलाइन 'सत्संग' पर कहा कि, "जेल विभाग द्वारा पैरोल दी जाती है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. अगर करनाल का कोई व्यक्ति गुरमीत राम रहीम पर विश्वास करता है और उसे देखने गया है, तो आदमपुर चुनाव से क्या संबंध है?"

इनपुट- परवेज खान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT