advertisement
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मंगलवार (16 जनवरी) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को गणतंत्र दिवस पर जान से मारने की धमकी दी. पंजाब के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि पन्नून ने गैंगस्टरों से एकजुट होने और 26 जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पर हमला करने का आग्रह किया.
इंडिया टुडे के अनुसार, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राज्य पुलिस बल ने गैंगस्टरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, और सख्त कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और वांटेड आतंकवादी पन्नुन ने पहले भी भारतीय प्रतिष्ठानों और अधिकारियों के खिलाफ कई धमकियां जारी की हैं. पिछले महीने, उन्होंने एक वीडियो जारी किया था जिसमें खालिस्तानी पाठक ने कहा था कि वह 13 दिसंबर या उससे पहले भारतीय संसद पर हमला करेंगे.
इससे पहले, खालिस्तानी आतंकवादी का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वह 19 नवंबर को एयर इंडिया से यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को धमकी देते हुए कह रहा है कि उनकी "जान खतरे में होगी". एयर इंडिया धमकी वाले वीडियो को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)