advertisement
दिल्ली से लगे गुरुग्राम से एक बार फिर कथित गोरक्षकों की गुंडागर्दी का नया वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 9 बजे के आसपास कुछ गोरक्षकों ने एक पिकअप गाड़ी को रोक लिया और उसके ड्राइवर की बुरे तरीके से पिटाई शुरू कर दी.
घटना के वायरल वीडियो में मौके पर कुछ पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे दिखाई दे रहे हैं. लेकिन किसी ने ड्राइवर को बचाने की कोशिश नहीं की.
वीडियो में गोरक्षक हथौड़े से तक ड्राइवर की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. पीटने वालों की संख्या करीब आधा दर्जन थी. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले बादशाहपुर कस्बे से पिकअप गाड़ी का 8-9 किलोमीटर तक पीछा किया था. बाद में गुरुग्राम में पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया.
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में प्रदीप नाम के एख शख्स की गिरफ्तारी हुई है, जो गुरुग्राम के राजीव नगर वेस्ट का रहने वाला है. पिकअप ड्राइवर का कहना है कि वो लंबे वक्त से मीट का कारोबार कर रहा है और पिकअप में भैंस का मीट ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मीट का सैंपल भी टेस्ट होने के लिए भेज दिया है.
पढ़ें ये भी: राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम:आडवाणी और जोशी का शामिल होना मुश्किल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)