बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है. जिन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, उनमें कोई बड़ा उद्योगपति या NRI भी शामिल नहीं है. बता दें इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी खुद शामिल होंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अतिथियों की सूची में बहुत कम लोगों को रखा गया है. इसमें लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का अयोध्या पहुंचने का कोई कार्यक्रम शामिल नहीं है. यह दोनों ही मंदिर आंदोलन के बड़े नाम रहे हैं.
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के अलावा, मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, वीएचपी के उपाध्यक्ष और मंदिर ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय के साथ-साथ राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास भी मौजूद रहेंगे.
भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करवाया जाएगा, जिसके आखिर में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण होगा. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के लिए IAF के स्पेशल प्लेन से लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से IAF के MI 7 चॉपर से अयोध्या जाएंगे.
भूमिपूजन के लिए पहुंचने से पहले संभवत: प्रधानमंत्री हनुमान गरही मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पीएम भूमि पूजन और परिजात का वृक्षारोपण करेंगे.
प्रधानमंत्री के आने को लेकर मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है. शुक्रवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया था.
पढ़ें ये भी: देश में बनाई जा रही है बकरीद, PM मोदी-राहुल गांधी ने दी बधाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)