advertisement
वाराणसी में एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid) में दायर एक नई याचिका पर आज अपना फैसला नहीं सुनाया. सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने अदालत से आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 8 जुलाई की दी है. इस नयी याचिका में याचिकाकर्ता ने उस शिवलिंग की पूजा करने की अनुमति मांगी है, जो कथित तौर पर ज्ञानवापी मस्जिद में पाया गया है. इस मामले को 25 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट भेजा गया था.
मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र पांडेय ने सोमवार, 30 मई को कड़ी सुरक्षा के बीच की.
याचिकाकर्ता किरण सिंह ने अंजुमन मस्जिद समिति के खिलाफ एक अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग की है. याचिका में मांग की गयी है कि अंजुमन मस्जिद समिति को यह आदेश दिया जाए कि वे मस्जिद में उस स्थान पर धार्मिक गतिविधियों के लिए हिंदू भक्तों के प्रवेश को नहीं रोकेंगे जहां एक 'शिवलिंग' पाए जाने का संकेत मिला है.
याचिकाकर्ता ने सिविल प्रक्रिया नियम से छूट की मांग की है जो राज्य सरकार को 60 दिनों का नोटिस देने का आदेश देता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)