advertisement
ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में शिवलिंग मिलने की घटना पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल (Professor Ratan Lal) ने फेसबुक पोस्ट के जरिए एक विवादित बयान दिया है. इस पोस्ट के बाद से कथित रूप से धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
दरअसल, प्रोफेसर रतन लाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए विवादित बयान दिया है. प्रोफेसर के इस बयान से बवाल मच गया है. दिल्ली पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ साइबर पीएस उत्तरी जिले में आईपीसी की धारा 153A/295A के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
लोग क्या करें, मुंह पर पट्टी बांध लें: प्रोफेसर रतन लाल
उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि "मुझे अभी तक पुलिस से कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन अगर नोटिस मिलता है, तो मैं उनका सहयोग करूंगा. मैं इस बयान के लिए धमकियों और गालियों की उम्मीद नहीं कर रहा था. फुले, रविदास और अंबेडकर से हिंदू धर्म में आलोचना की एक लंबी परंपरा है. यहां, मैंने इसकी आलोचना भी नहीं की है, यह सिर्फ एक अवलोकन है. हमारे देश में किसी भी बात को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. लोग क्या करें, बस मुंह पर पट्टी बांध ले?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)