advertisement
"अगर यह जमीन यकीनन रेलवे की है तो राज्य सरकार यहां क्या कर रही है? सरकारी स्कूल, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और इंटर कॉलेज यहां (इस जमीन पर) क्यों हैं? प्रशासन को हमारी परवाह नहीं है और ना ही वो हमारी बात सुन रहा है," उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) में फार्मासिस्ट के रूप में काम करने वाले 29 वर्षीय ईशान सिंह ने उत्तराखंड हाईकोर्ट से आए बेदखली आदेश के बारे में पूछे जाने पर क्विंट को बताया.
क्विंट ने सोमवार, 2 जनवरी को कॉलोनी के निवासियों से बात करने और उनके और साथ ही अधिकारियों के दावों की पड़ताल करने के लिए हल्द्वानी का दौरा किया.
ईशान सिंह ने कहा कि मैं बचपन से यहां रह रहा हूं. मेरे दादा-दादी यहीं के हैं. हाईकोर्ट का आदेश गलत है क्योंकि सभी दस्तावेज नहीं दिखाए गए हैं. यह नगरपालिका की जमीन है, लेकिन वे अपने कागजात नहीं दिखा रहे हैं. रेलवे की संपत्ति ट्रैक से 45 फीट की दूरी पर मानी जाती है. लेकिन वे लाइन से 200 मीटर से अधिक क्षेत्र में 78 एकड़ जमीन पर दावा कर रहे हैं.
ईशान सिंह बताते हैं,
सोमवार को हजारों मुस्लिम महिलाएं दुआ करने और इस मुद्दे पर स्पीच देने के लिए लेन 17 में जुटीं.
क्विंट से बात करते हुए दो महिला, जो अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती थीं, उन्होंने क्विंट से कहा कि हम अपने अधिकारों के लिए चुपचाप और शांति से लड़ रहे हैं.
पहली बात ये कि रेलवे के पास हकीकत में जितनी जमीन है, उससे अधिक जमीन पर उनका दावा किया जा रहा है.
दूसरी बात ये कि आखिर ये सब वो हल्द्वानी से क्यों शुरू कर रहे हैं? उन्हें काठगोदाम से इसकी शुरुआत करनी चाहिए और लाल कुआं तक ले जाना चाहिए.
इनमें से एक महिला ने कहा कि किसी को बेघर करके कोई घर नहीं बसा पाया है. इलाके में बनी कई सरकारी स्कूलों के बारे में बताते हुए वो पूछती है...“बच्चे कहां जाएंगे? क्या उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी? फिर लोग कहते हैं कि मुसलमान अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते. अगर ऐसा ही होता रहेगा तो मुस्लिम बच्चे कब पढ़ेंगे? वे कैसे तरक्की करेंगे?”
इज्जत नगर के रेलवे पीआरओ राजेंद्र सिंह ने रविवार को कहा
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में "रेलवे की जमीन से अतिक्रमण" हटाने के उत्तराखंड उच्च न्यायालय (Uttarakhand High Court) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए 5 जनवरी की तारीख तय की है.
द क्विंट ने हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला से भी संपर्क किया और पूछा कि विवादित जमीन पर अगर संपत्ति रेलवे की थी तो राज्य सरकार की संपत्ति कैसे थी.
रौतेला ने कहा
रिटायर्ड इलेक्ट्रीशियन, 59 वर्षीय मोहम्मद इसरार खान ने क्विंट को बताया कि मैं यहां तब से रह रहा हूं, जब मैं बच्चा था. मेरे मां-पिता दोनों की मौत यहीं हुई, मैंने यहीं काम किया और बूढ़ा हुआ. मेरे बच्चे बड़े हुए और इसी कॉलोनी में उनकी शादी हुई. मैंने जो कुछ भी कमाया है, इस घर को बनाने के लिए लगा दिया. अब अगर हमें निकाला गया तो मैं अपने बच्चों को लेकर कहां जाऊंगा? मैं फिर से काम कर सकूं ऐसी उम्र मेरी अब बची नहीं है.
इसके बाद उन्होंने अपने घर के मालिकाना हक का दावा करने के लिए कई बिल दिखाए.
यह पूछे जाने पर कि यदि अदालतें उनकी मांग पर सहमत नहीं होती हैं तो वो और उनका परिवार क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि
साबरी मस्जिद के इमाम 35 वर्षीय मुफ्ती अहमद रजा कादरी, जिनका घर दावा की गई रेलवे की जमीन में पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैं लगभग 12 वर्षों से इस मदरसे में पढ़ा रहा हूं. मुझसे पहले उस्ताद मोहम्मद हाफिज ने 20 साल तक पढ़ाया. यह मदरसा कम से कम 70 साल पुराना है. इसके सामने एक मस्जिद भी है. इसके आस-पास बसी हुई आबादी भी इतने सालों से यहां है, लोगों के पास कागजात भी हैं.
कादरी ने क्विंट से आगे कहा कि आज रेलवे इसे अपनी जमीन बता रहा है.
पहला, यह एक बसा हुआ समुदाय है, जिसे वे बेदखल और ध्वस्त करना चाहते हैं. 70 साल तक रेलवे कहां थी. क्या वे सो रहे थे? वे अब ऐसा क्यों कर रहे हैं? पूरे भारत में जहां भी रेलवे ट्रैक हैं, वे ट्रैक के बगल में 45 फीट क्षेत्र के मालिक हैं लेकिन आज वे इसके बगल के 400-500 फीट से अधिक क्षेत्र पर कब्जा करने की बात कर रहे हैं, जिसमें यह इंदिरानगर बस्ती भी शामिल है. कहां जाएंगे ये लोग? हमारा मानना है कि इन लोगों के साथ अन्याय हो रहा है."
सुप्रीम कोर्ट में मामले को सूचीबद्ध किए जाने के बाद सोमवार को उन्होंने कहा:
हृदयेश ने कहा कि इलाके में सरकारी अस्पताल और स्कूल हैं, क्या रेलवे की जमीन पर सरकार ने कब्जा कर लिया था ? लोग इस क्षेत्र में दशकों से रह रहे हैं और उनके पास पंजीकृत दस्तावेज हैं. लोगों के पास हजारों सबूत हैं और हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट प्रभावित लोगों को राहत देगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)