advertisement
फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर के आते ही किरदारों के लुक को लेकर हंगामा मच गया है. सबसे ज्यादा बवाल हनुमान जी के लुक को लेकर हो रहा है, सोशल मीडिया पर लोगों को ये लुक पसंद नहीं आ रहा है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्ममेकर्स पर हिंदू देवताओं के 'गलत चित्रण' का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टीजर में हनुमान को लेदर पहने दिखाया गया है, जबकि देवता की वेशभूषा का शास्त्रों में वर्णन अलग है.लेकिन पहली बार नहीं है कि हनुमान जी का लुक बदला गया है. यहां हम आपको हनुमान जी के अलग-अलग रूपों की एक झलक दिखाते हैं.
हनुमान जी छवि हमेशा एक सौम्य और विनम्रता से भरी देखी जाती थी, हमारे जहन में जो तस्वीर उभरती है, वो राम, सीता के सामने बैठे हनुमान की है. लोककथाओं, धार्मिक ग्रंथों और मिथक कथाओं में हनुमान जी की यही छवि है. लेकिन कुछ सालों से सड़क पर लोगों की गाड़ियों में आपने हनुमान जी की अलग ही तस्वीर देखी होगी, जिसमें हनुमान जी गुस्से में नजर आते हैं. वे नाराज हनुमान जी हैं. उनका चेहरा कसा हुआ है. भौंहें तनी हुई हैं.
किसी ने हनुमान जी को दुनिया का सबसे बड़ा मैनेजमेंट गुरु भी माना है. शास्त्रों में जो हनुमान के बारे में लिखा है, उससे यही जाहिर होता है कि उन्होंने जो भी काम अपने हाथ में लिया उसे पूरा किया. भगवान राम के साथ जिस तरह से उन्होंने सूझबूझ के साथ रावण को परास्त करने में मदद की, वो कुशल मैनेजमेंट का उदाहरण है. हनुमान ने पहले जाकर लंका में उसकी संरचना को समझा, राझसों के बीच विभिषण जैसा दोस्त खोजा और फिर लंका में आग लगाकर अपना भय भी दिखाया. उनके बेहतरीन मैनेंजमेंट का कमाल ही था भगवान राम को रावण पर जीत हासिल हुई.
मंदिरों में आमतौर पर हनुमान जी की प्रतिमा सिंदूर से रंगी रहती है, जिसको लेकर पौराणिक कहानी है कि एक बार हनुमान जी ने सीता को सिंदूर लगाते देखा तो इसकी वजह पूछी, जब उन्होंने बताया कि वो भगवान राम की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती हैं, तो हनुमान जी ने भी राम की लंबी उम्र की कामना करते हुए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर का लेप लगा लिया.
ये तस्वीर रामानंद सागर के हनुमान की हैं, जिसका किरदार दारा सिंह ने निभाया था. सालों के बाद भी घर-घर में हनुमान की ये तस्वीर देखी जा सकती है.
हनुमान जी के पंचमुखी अवतार को लेकर लोगों में मान्यता है कि ये लोगों को संकट से दूर करते हैं.
हनुमान जी बच्चों के भी प्रिय देवता हैं और उनकी किताबों और कार्टून फिल्मों में भी जो हनुमान जी हैं, वे बेहद शालीन हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)