advertisement
New Year 2019 का जश्न शुरू हो चुका है. नए साल के स्वागत के लिए मार्केट से लेकर मॉल तक तमाम जगहों पर सजावट की गई है. हर जगह जश्न का माहौल है. लोग पूरे जोश के साथ नये साल का स्वागत करने कर रहे हैं.
तो आइए देखते हैं देश-दुनिया में कैसे हो रहा है नए साल का स्वागत.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
नए साल के स्वागत के लिए मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भी रोशनी से नहाया हुआ है. उस पर की गई लाइटों से सजावट देखते ही बन रही है.
साल 2017 में नए साल के जश्न में डूबे बेंगलुरु से बहुत बुरी खबर आई थी, जब सरेआम लड़कियों के साथ छेड़खानी की वारदात हुई थी. इसके मद्देनजर इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
शिमला के माल रोड पर नए साल के स्वागत के लिए लोग इकट्ठा हो गए हैं. सभी कड़ाके की सर्दी के बीच जश्न के लिए इकट्ठा हुए हैं. माल रोड शिमला की सबसे प्रसिद्ध जगह है, जहां लोग हर साल आते हैं और नए साल का जश्न मनाते हैं.
मुंबई से भी नए साल के जश्न की तस्वीरें आ गई हैं. यहां सड़कों को भी सजाया गया है. नए साल के जश्न के लिए लोग भी उत्साहित हैं और सभी पार्टियों का रुख कर रहे हैं.
साथ ही नए साल के जश्न के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पर भी लोग जमा होने लग गए हैं.
हांगकांग से आतिशबाजी का सबसे बेहतरीन नजारा देखने को मिला है. अभी तक की आई तस्वीरों में हांगकांग में भी जश्न का माहौल जोर शोरों पर है. आतिशबाजी के साथ हांगकांग के लोग नाचते-झूमते दिखे.
नॉर्थ कोरिया से आई तस्वीरों में वहां के लोग आतिशबाजी के साथ साथ जश्न मनाते नजर आए. वहां की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लोग नए साल के स्वागत में पूरी तरह मशगूल हैं और जश्न मना रहे हैं.
अमृतसर से आई तस्वीर में जश्न मनाते लोग चेहरे पर फेसपेंटिंग कर साल 2019 का स्वागत करते दिखे.
इलाहाबाद से आई तस्वीर में लोग गंगा के किनारे जश्न मनाते नजर आए. लोग डिजाइन किए हुए प्लेकार्ड पर 2019 लिख कर लाए थे.
Happy New Year 2019 | सिडनी में न्यू ईयर का जश्न
ऑस्ट्रेलिया का सिडनी ओपरा हाउस और हार्बर ब्रिज आतिशबाजी से जगमगाया.
बयान में बताया गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का भी बंदोबस्त किया गया है. हालांकि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते इससे प्रभावित नहीं होंगे.
इसके अलावा, साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आर के पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका, पालम हवाईअड्डा, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन और मयूर विहार में भी यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
हर साल, नये साल का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग कनॉट प्लेस में जुटते हैं. ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह ने कहा कि कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल या आउटर सर्कल में गाड़ियों को जाने की इजाजत नहीं है.
दिल्ली में नये साल पर जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए करीब 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस इलाके में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. वर्मा ने कहा, ‘‘ नये साल की पूर्व संध्या पर हमने पूरी दिल्ली में 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है ताकि कानून-व्यवस्था कायम रहे और जश्न सुचारू रूप से चले.''
उन्होंने कहा कि उपद्रव और शराब पीकर गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि मॉल, बाजार और मेट्रो स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.