Happy New Year 2019| देश-दुनिया में ऐसे हुआ नए साल का स्वागत

देश और दुनिया में न्यू ईयर के जश्न से जुड़ी हर अपडेट

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
ऑस्ट्रेलिया में नए साल के जश्न में आतिशबाजी 
i
ऑस्ट्रेलिया में नए साल के जश्न में आतिशबाजी 
(फोटो: AP)

advertisement

New Year 2019 का जश्न शुरू हो चुका है. नए साल के स्वागत के लिए मार्केट से लेकर मॉल तक तमाम जगहों पर सजावट की गई है. हर जगह जश्न का माहौल है. लोग पूरे जोश के साथ नये साल का स्वागत करने कर रहे हैं.

तो आइए देखते हैं देश-दुनिया में कैसे हो रहा है नए साल का स्वागत.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भी जगमगाया

(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)

नए साल के स्वागत के लिए मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भी रोशनी से नहाया हुआ है. उस पर की गई लाइटों से सजावट देखते ही बन रही है.

बेंगलुरु में सख्त हुई सुरक्षा

साल 2017 में नए साल के जश्न में डूबे बेंगलुरु से बहुत बुरी खबर आई थी, जब सरेआम लड़कियों के साथ छेड़खानी की वारदात हुई थी. इसके मद्देनजर इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

हिमाचल प्रदेश की पहली तस्वीरें

(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)

शिमला के माल रोड पर नए साल के स्वागत के लिए लोग इकट्ठा हो गए हैं. सभी कड़ाके की सर्दी के बीच जश्न के लिए इकट्ठा हुए हैं. माल रोड शिमला की सबसे प्रसिद्ध जगह है, जहां लोग हर साल आते हैं और नए साल का जश्न मनाते हैं.

मायानगरी मुंबई से आई पहली तस्वीरें

(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)

मुंबई से भी नए साल के जश्न की तस्वीरें आ गई हैं. यहां सड़कों को भी सजाया गया है. नए साल के जश्न के लिए लोग भी उत्साहित हैं और सभी पार्टियों का रुख कर रहे हैं.

साथ ही नए साल के जश्न के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पर भी लोग जमा होने लग गए हैं.

हांगकांग भी डूबा नए साल के जश्न मेें

(फोटो: ANI)

हांगकांग से आतिशबाजी का सबसे बेहतरीन नजारा देखने को मिला है. अभी तक की आई तस्वीरों में हांगकांग में भी जश्न का माहौल जोर शोरों पर है. आतिशबाजी के साथ हांगकांग के लोग नाचते-झूमते दिखे.

(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)

नॉर्थ कोरिया ने किया नए साल का स्वागत

(फोटो: ANI)

नॉर्थ कोरिया से आई तस्वीरों में वहां के लोग आतिशबाजी के साथ साथ जश्न मनाते नजर आए. वहां की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लोग नए साल के स्वागत में पूरी तरह मशगूल हैं और जश्न मना रहे हैं.

(फोटो: ANI)
(फोटो: ANI)

अमृतसर से आई अनोखी तस्वीर

(फोटो: PTI)

अमृतसर से आई तस्वीर में जश्न मनाते लोग चेहरे पर फेसपेंटिंग कर साल 2019 का स्वागत करते दिखे.

इलाहाबाद से आई तस्वीर

(फोटो: PTI)

इलाहाबाद से आई तस्वीर में लोग गंगा के किनारे जश्न मनाते नजर आए. लोग डिजाइन किए हुए प्लेकार्ड पर 2019 लिख कर लाए थे.

Happy New Year 2019 | इंडिया गेट पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जुटे लोग

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Happy New Year 2019 | रोशनी से नहाया मेलबर्न

Happy New Year 2019 | न्यूजीलैंड में जश्न मनाते लोग

(फोटो: AP)

Happy New Year 2019 | न्यूजीलैंड में ऑकलैंड के स्काई टावर पर भी आतिशबाजी

(फोटो: AP)

Happy New Year 2019 | सिडनी में न्यू ईयर का जश्न

(फोटो: AP)

ऑस्ट्रेलिया का सिडनी ओपरा हाउस और हार्बर ब्रिज आतिशबाजी से जगमगाया.

Happy New Year 2019 | सेलिब्रेशन के लिए निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट

  • पुलिस ने बताया कि खास तवज्जो कनॉट प्लेस को दी गई है। रात आठ बजे से जश्न के समापन तक कनॉट प्लेस के इनर और आउटर सर्किल में वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होगी
  • मंडी हाउस गोल चक्कर, बंगाली मार्केट गोल चक्कर, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, मुंजे चौक (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) के पास चेम्सफोर्ड रोड से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर आने नहीं दिया जाएगा.
  • आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त, गोल मार्केट गोल चक्कर, जीपीओ, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन की ओर से भी गाड़ियों को कनॉट प्लेस की ओर नहीं बढ़ने दिया जाएगा
  • वाहन चालक कनॉट प्लेस के आसपास कुछ स्थानों पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं

बयान में बताया गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का भी बंदोबस्त किया गया है. हालांकि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते इससे प्रभावित नहीं होंगे.

इसके अलावा, साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आर के पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका, पालम हवाईअड्डा, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन और मयूर विहार में भी यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

Happy New Year 2019 | सेलिब्रेशन के लिए निकलने से पहले मेट्रो अपडेट

  • सुरक्षा उपायों के मद्देनजर, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद यात्रियों के बाहर आने पर भी रोक रहेगी, लेकिन मुसाफिर ट्रेन लेने के लिए स्टेशन में जा सकते हैं
  • इसके अलावा ब्लू लाइन और यलो लाइन के लिए इंटरचेंज की सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी
  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन कनॉट प्लेट में है और दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्तम स्टेशनों में से एक है जहां ब्लू लाइन और यलो लाइन के लिए इंटरचेंज सुविधा है

हर साल, नये साल का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग कनॉट प्लेस में जुटते हैं. ट्रैफिक के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह ने कहा कि कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल या आउटर सर्कल में गाड़ियों को जाने की इजाजत नहीं है.

Happy New Year 2019 | जश्न में न पड़े खललः दिल्ली में 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात

दिल्ली में नये साल पर जश्न में कोई खलल न पड़े, इसके लिए करीब 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस इलाके में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. वर्मा ने कहा, ‘‘ नये साल की पूर्व संध्या पर हमने पूरी दिल्ली में 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है ताकि कानून-व्यवस्था कायम रहे और जश्न सुचारू रूप से चले.''

उन्होंने कहा कि उपद्रव और शराब पीकर गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि मॉल, बाजार और मेट्रो स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

Happy New Year 2019 | ऑस्ट्रेलिया में न्यू ईयर का जश्न

Happy New Year 2019 | ऑकलैंड में न्यू ईयर का आगाज, आतिशबाजी से किया गया स्वागत

Published: 31 Dec 2018,06:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT