advertisement
हरी के द्वार हरिद्वार (Haridwar) में गंगा में डुबकी लगाने आप कई बार गए होंगे. कुंभ मेले, मनसा देवी और चंडी देवी जैसी शक्ति पीठों के लिए मशहूर हरिद्वार में देखने को और भी बहुत कुछ है. हरिद्वार की कुछ ऐसी जगहों के बारे में हम आपको बताते हैं जो आपने शायद ही देखी होंगी.
इस जगह को लवर्स प्वाइंट भी कहते हैं. ये जगह हरिद्वार कुंभ मेले क्षेत्र में पड़ती है. यहां से चोटी पर स्थित चंडी देवी का मंदिर भी दिखता है. अगर आप यहां शाम के वक्त आते हैं, तो यहां से सनसेट व्यू बहुत भी प्यारा दिखाई देता है.
चंडी घाट हरिद्वार का सबसे सुंदर घाट माना जाता है. ये घाट कुछ साल पहले ही बना है. इस घाट पर कम भीड़भाड़ होती है और यहां बैठ कर आप गंगा मैय्या के दर्शन कर सकते है.
हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला चीला डैम भी टूरिस्ट स्पॉट के रूप में खूब उभर रहा है. ये डैम राजा जी नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है और इसलिए जंगल से घिरा हुआ है. इस रास्ते में आपको जंगली जानवर भी देखने को मिल सकते हैं.
हरिद्वार से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित ये जगह अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. अगर हरिद्वार के पास आपको पहाड़ घूमने का मन करे, तो आप यहां भी जा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)