Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरिद्वार में मकर सक्रांति पर इस बार नहीं होगा स्नान, कोरोना के चलते लगा बैन

हरिद्वार में मकर सक्रांति पर इस बार नहीं होगा स्नान, कोरोना के चलते लगा बैन

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1292 नए संक्रमित मिले हैं,

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्रदेश में एक दिन में 1292 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं</p></div>
i

प्रदेश में एक दिन में 1292 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं

(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी ने 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्रांति के स्नान पर बैन लगा दिया है. स्थानीय और बाहरी लोगों का हरकी पैड़ी क्षेत्र में जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि 14 जनवरी को किसी भी हालत में गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र पर नहीं जाने दिया जाएगा. अगर कोई जाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 1292 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं पांच मरीज की मौत हुई है. कुल मृतकों की संख्या 7429 हो गई है. संक्रमण दर 07.57 प्रतिशत हो गई है, जबकि 294 संक्रमित ठीक हुए हैं. 5009 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है, कुल संक्रमितों की संख्या 352177 हो गई है.

सोमवार को प्रदेश में एक दिन में 1292 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. राज्य में कुल 332949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी दर 94.54 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 441 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

नैनीताल में 220, हरिद्वार में 254, पिथौरागढ़ में 12, अल्मोड़ा में 36, ऊधमसिंह नगर में 193, चंपावत में 7, टिहरी में 28, उत्तरकाशी में 9, बागेश्वर में 7, पौड़ी में 56, चमोली में 15, रुद्रप्रयाग में 14 संक्रमित मिले हैं, संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jan 2022,02:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT