advertisement
सीबीआई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ हॉर्स ट्रेडिंग में संलिप्त होने के मामले में केस दर्ज किया है.
ये केस सीबीआई के उस जांच के बाद सामने आया था जब साल 2016 में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन था और एक विवादित वीडियो सामने आया थी. इस वीडियो में हरीश रावत कथित तौर पर विधायकों को पैसा देकर उनका समर्थन पाने की बात कर रहे थे. बता दें कि बाद में ये सभी विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.
हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई की ओर से इनक्वायरी रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई को इस केस में जांच करने और एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दी थी.
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए एक बार कहा था कि वो कांग्रेस के लिए बालिका वधु हैं. उनके जेल जाने से कांग्रेस को फायदा होता है तो वो खुशी-खुशी हथकड़ी लगवाकर जेल जाना चाहेंगे. साथ ही ये भी कहा कि उनका गिरफ्तार होना सरकार के द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग का उदाहरण बनेगा.
(इनपुट PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)